लखनऊ। इंडियन बैंक से ढाई करोड़ रुपये का कर्ज लेकर फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। बैंक प्रबंधक ने बाराबंकी निवासी पिता-पुत्र के खिलाफ गोमतीनगर थाने में एफआइआर दर्ज कराई है। आरोपितों ने फर्जी दस्तावेज के जरिए कर्ज लेकर रुपये हड़प लिए थे।
पुलिस के मुताबिक आरोपित बाराबंकी के नवाबगंज वादीपुर निवासी अमित कुमार और उसके पिता जयकीरत सिंह पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
बैंक से लोन लिया था
आरोपितों ने चिलर प्लांट, कोल्ड स्टोरेज व बर्फ फैक्ट्री खोलने के नाम पर बैंक से लोन लिया था। हजरतगंज स्थित अंचल कार्यालय के सहायक महाप्रबंधक नक्किना आनंद की ओर से एफआइआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है। आरोपित पिता पुत्र ने फैजाबाद रोड पर फैक्ट्री खोलने के लिए एक करोड़ 30 लाख और एक करोड़ 20 लाख रुपये का लोन लिया था।
कुछ दिनों तक आरोपितों ने किस्त जमा किया, लेकिन बाद में बंद कर दिया। यही नहीं बैंक की ओर से भेजे गए नोटिस का जवाब तक नहीं दिया। बैंक ने जब छानबीन की तो पता चला कि आरोपितों की कोई फैक्ट्री ही नहीं है। बैंक में पिता-पुत्र ने दो पैन कार्ड भी लगाए थे और लोन के बदले जो जमीन गिरवी रखी थी, उस पर बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन ले लिया था।