लखनऊ। भारत की विदेश मंत्री Sushma Swaraj दो दिवसीय दौरे पर सउदी अरब के अबू धाबी पहुंची। विदेश मंत्री यहां होने जा रहे 12वें भारत-यूएई संयुक्त आयोग बैठक(जेसीएम) में यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान के साथ शामिल होंगी।
Sushma Swaraj इस दौरान
सुषमा स्वराज Sushma Swaraj इस दौरान अर्थव्यवस्था और तकनीकी सहयोग पर भारत-यूएई संयुक्त आयोग के 12वें सत्र की बैठक की अपने समकक्ष शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान के साथ सह अध्यक्षता करेंगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए सुषमा स्वराज के अबू धाबी पहुंचने की सूचना दी। उन्होंने ट्वीट किया, ’हेल्लो अबू धाबी! विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आकर्षक सिटी अबू धाबी पहुंच गई हैं।
विदेश मंत्री भारत-यूएई के बीच होने जा रहे जेसीएम के 12वें सत्र की सह-अध्यक्षता करेंगी। इस दौरान यूएई की राजधानी अबूधाबी में वह गांधी-जायद डिजिटल म्यूजियम का उद्घाटन करेंगी साथ ही भारतीय समुदाय के लोगों के साथ बातचीत भी करेंगी।
’गांधी-जायद डिजिटल म्यूजियम आधुनिक यूएई के संस्थापक शेख जायद व भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन, कार्यों व उनके विचारों को परिलक्षित करेगा।
इस संग्रहालय का उद्घाटन ऐसे मौके पर हो रहा है जब महात्मा गांधी का 150वां जयंती वर्ष व शेख जायद का जन्मशताब्दी वर्ष है।
बता दें कि करीब 50 अरब अमेरिकी डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार के साथ भारत और यूएई एक दूसरे के सबसे बड़े कारोबारी साझेदार है और उन्होंने एक-दूसरे के यहां मजबूत निवेश किया है।
यूएई भारत को तेल आयात करने वाला छठा सबसे बड़ा स्रोत है और यहां भारतीय समुदाय के करीब 33 लाख लोग रहते हैं।