Breaking News

बैंक ऑफ बड़ौदा में बंपर भर्ती, जानें पद, योग्यता, तिथि व चयन समेत पूरी डिटेल्स

बैंक ऑफ बड़ौदा ने वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेस डिपार्टमेंट में मैनेजर के 511 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. जो कैंडिडेट्स बैंक में मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए अपने आवेदन अप्लाई करना चाहते हैं वे अपने ऑनलाइन आवेदन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 29 अप्रैल 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं. ये पद संविदा के आधार पर भरे जायेंगे.

पदों की कुल संख्या: 511 पद

पदों का डिटेल्स

सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर – 407 पद
ई-वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर – 50 पद
टेरीटरी हेड – 44 पद
ग्रुप हेड – 6 पद
प्रोडक्ट हेड (इन्वेस्टमेंट एण्ड रिसर्च) – 1 पद
हेड (ऑपरेशंस एण्ड टेक्नोलॉजी) – 1 पद
डिजिटल सेल्स मैनेजर – 1 पद
आईटी फंक्शनल एनालिस्ट-मैनेजर – 1 पद

महत्वपूर्ण तारीखें

बैंक ऑफ बड़ौदा मैनेजर भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की प्रारंभिक तारीख- 9 अप्रैल

बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की आखिरी तारीख- 29 अप्रैल 2021

योग्यता:

बैंक ऑफ बड़ौदा में भर्ती परीक्षा 2021 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों के कम से कम स्नातक डिग्री होनी चाहिए, इसके अलावा संबंधित स्ट्रीम में पीजी होना चाहिए. इसके साथ ही विभिन्न पदों के लिए अलग–अलग योग्यताएं भी तय की गई है.

आयु सीमा: इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आयु की गणना 1 अप्रैल 2021 को की जायेगी. अलग – अलग पदों के लिए अलग –अलग आयु निर्धारित की गई है. इसकी विस्तृत जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें.

आवेदन शुल्क: बैंक ऑफ बड़ौदा में इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये निर्धारित किये गए हैं. जिसका भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जाना है. एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क केवल 100 रुपये ही देय है.

 

About Ankit Singh

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...