Breaking News

15 दिन बैंक रहेंगे बंद, जल्द निपटा लें अपने Bank के सारे काम

आने वाले दो द‍िन बाद अक्टूबर का महीना शुरू हो रहा है। त्योहारों के बीच अक्टूबर का महीना छुट्टियों की भरमार लेकर आ रहा है। छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखने पर साफ है कि इस अक्टूबर में रविवार, सेकेंड सैटरडे के सथ गजेटेड और स्थानीय छुट्टियों को मिलाकर करीब 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। यानि आप बैंक से जुड़े काम-काज जल्दी से निपटा लें ताकि आपको त्योहार में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। अक्टूबर की शुरुआत 2 अक्टूबर (शुक्रवार) गांधी जयंती के राष्ट्रीय अवकाश से शुरू हो रही है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से बैंक छुट्टियों को लेकर पूरी डिटेल यहां क्लिक करके देख सकते हैं।

जानिए अक्टूबर 2020 में कब-कब बैंकों में रहेगा अवकाश

BANK
बता दें कि, वहीं नवंबर और दिसंबर में भी कई छुट्टियां पड़ रही हैं। 14 नवंबर(शनिवार) को दीपावली की गजटेड छुट्टी होगी। 30 नवंबर(सोमवार) को गुरु नानक जयंती के कारण गजटेड छुट्टी रहेगी। 25 दिसंबर (शुक्रवार) को क्रिसमस को लेकर बैंकों में गजटेड छुट्टी रहेगी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...