Breaking News

गाड़ियों के संरक्षित संचालन हेतु आयोजित किया गया तीन दिवसीय कार्यशाला

गाड़ियों के संरक्षित संचालन हेतु आयोजित किया गया तीन दिवसीय कार्यशाला

Lucknow, (दया शंकर चौधरी)। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के परिचालन प्रशिक्षण केंद्र (आलमबाग) में गाड़ियों के संरक्षित संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले खंड नियंत्रकों की कार्य क्षमता में और अधिक वृद्धि करने हेतु विशेष प्रशिक्षण की तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

चेन्नई में स्पिन की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं कोहली? चेपॉक में अच्छा नहीं है रिकॉर्ड

गाड़ियों के संरक्षित संचालन हेतु आयोजित किया गया तीन दिवसीय कार्यशाला

आयोजित कार्यशाला में रेल गाड़ियों के समय-पालन, संरक्षा और गति को बढ़ाने के लिए विभिन्न घटकों पर प्रशिक्षण दिया गया। इसमें भाग लेने वाले सभी खंड नियंत्रकों ने उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के परिचालन विभाग के अधिकारियों के इस कदम को बहुत ही महत्वपूर्ण माना है, इससे निश्चित रूप से उनकी कार्य क्षमता में वृद्धि होगी। इस अवसर पर परिचालन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन होते रहेंगे।

About reporter

Check Also

अभिनेत्री जोयिता चटर्जी का स्टाइलिश एथनिक अवतार

Mumbai। अभिनेत्री जोयिता चटर्जी (Joyita Chatterjee) जो क्लास ऑफ़ 2020, बालवीर और कई अन्य प्रोजेक्ट्स ...