नई दिल्ली। अंडर- 19 विश्व कप भारतीय टीम को BCCI सम्मानित करेगा। न्यूजीलैंड में चल रहे अंडर- 19 विश्व कप में भारत ने सेमीफाइनल मैच में अपने परंपरागत प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 203 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है।
खिलाड़ियों को BCCI ने
इन युवा खिलाड़ियों को BCCI ने उनके शानदार प्रदर्शन के लिये इनाम देने की घोषणा की है। बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने मीडिया को बताया कि बोर्ड इन युवा खिलाड़ियों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिये कैश अवॉर्ड की घोषणा करेगा।
- उन्होंने क्राइस्टचर्च में खेले गए सेमीफाइनल में जीत के बाद टीम को बधाई दी है।
- सीके खन्ना ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों और कोच राहुल द्रविड़ को बधाई देते हुए कहा,
- मैं पूरी टीम और कोच राहुल द्रविड़ को बधाई देता हूं।
- अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों का राहुल ने जिस तरह मार्गदर्शन किया है, वह काबिलेतारीफ है।
- उनकी वजह से आज हमारे पास बेहतरीन अंडर-19 क्रिकेटर हैं।
- साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, बीसीसीआई इन खिलाड़ियों का सम्मानित करेगी ।
- उन्हें कैश अवॉर्ड भी दिए जाएंगे।