Breaking News

ब्रि‍टेन से पढ़कर Gargi ने तोड़ी रूढ़िवादी परम्परा

आज गार्गी Gargi की चर्चा हर तरफ हो रही है। घोड़ी चढ़कर बारात ले जाते हुए दूल्हे तो आप सभी ने बहुत से देखे होंगे लेकिन क्या कभी किसी लड़की को किसी खास मकसद से घोड़ी चढ़ते देखा है। अगर नहीं तो हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में उस झांसी की रानी से मुखातिब करायेंगे। इन दिनों राजस्थान के झुंझनू में बीजेपी सांसद की ब्रि‍टेन से ऐसे ही एक मामले को लेकर चचा काफी चर्चा में हैं। हम बात कर रहे हैं बीजेपी सांसद की बेटी गार्गी  जो हाल ही में ब्रि‍टेन से एमबीए करके लौटी हैं।

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभि‍यान में Gargi

झुंझुनू से सांसद भारतीय जनता पार्टी की संतोष अहलावत की बेटी Gargi ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभि‍यान के तहत लोगों को जागरुक करने के ल‍िए ये अनोखा कदम उठाया है।

  • दूल्हे के घोड़े पर सवार होने की प्रथा को तोडऩे का प्रयास।
  • राजस्थान में आज भी बिंदौरी परंपरा के अनुसार दूल्‍हा साफा बांधकर घोड़े के रथ पर सवार होता है।
  • इसके बाद वह दुल्‍हन के घर तक जाता है।
  • दूल्हा अपनी दुल्हन के घरवालों और र‍िश्‍तेदारों को शाद‍ी में आने के ल‍िए आमंत्रित करता है।
  • गार्गी ने स‍िर पर साफा बांधा और घोड़े के र‍थ पर सवार होकर निकल पड़ी।
  • ऐसा उन्होंने लड़के और लड़की के बिच का फर्क मिटाने के लिए किया।
  • इस खास मौके पर उन्‍हें देखने के ल‍िए लोगों की भीड़ लग गयी।
  • उनका मानना है कि घोड़ी पर बैठने की रस्म केवल बेटे ही नहीं बल्कि बेटियां भी इसे पूरा कर सकती है।

BCCI : अंडर- 19 विश्व कप भारतीय टीम देगा इनाम

About Samar Saleel

Check Also

Amrit Udyan: फरवरी में खुला राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, जानें टिकट बुकिंग की प्रक्रिया और समय

हर साल एक सीमित अवधि के लिए ही अमृत उद्यान (Amrit Udyan) आम जनता के ...