17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है। नेशनल टी-20 कप में हाल में शतकीय पारी खेलकर कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त करने के बाद बाबर ने अब और एक और कीर्तिमान हासिल कर लिया है।
उन्होंने अपने करियर की 187वीं टी-20 पारी में यह मुकाम हासिल किया है। गेल ने 7 हजार रने पूरे करने के लिए 192 पारियां खेली थीं। वहीं, विराट कोहली ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 212 इनिंग खेली थी। बाबर ने नेशनल टी-20 कप में सेंट्रल पंजाब (पाकिस्तान) की तरफ से खेलते हुए 49 गेंदों में 59 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई।
हाल ही में बाबर आजम ने इसी टूर्नामेंट में अपने टी-20 करियर का छठा शतक जड़कर विराट कोहली को पीछे छोड़ा था और रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। बतर एशियाई बल्लेबाज टी-20 में सबसे अधिक सेंचुरी लगाने के मामले में वो संयुक्त रूप से रोहित शर्मा के साथ पहले नंबर पर पहुंच चुके हैं।