Breaking News

WTC फाइनल से पहले ट्रेंट बोल्ट का बड़ा बयान, जो भारतीय टीम के लिए बन सकता हैं ‘खतरे की घंटी’

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की खेलने की उम्मीद कम थी लेकिन बायें हाथ के इस गेंदबाज का मानना है कि नेट पर अभ्यास करने की जगह मैदान पर उतरने से वह भारत के खिलाफ खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में ‘अच्छी स्थिति’ में रहेंगे।

बोल्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 85 रन देकर चार विकेट झटके हैं. बोल्ट ने कहा, ” मुझे शुरुआत में इस मैच में खेलने की उम्मीद नहीं थी. बाद में स्थितियां ठीक हो गयी और मैंने खुद मौका लेना चाहता था. मुझे लगता है कि मैदान में उतरना निश्चित रूप से बेहतर होगा.” उन्होंने कहा, ” नेट पर अभ्यास करना मैच खेलने जैसा नहीं है.”

मैच में आपके पास दिन में तीन, चार या पांच बार वापसी करने का मौका होता है. तैयारी का इससे बेहतर तरीका कुछ और नहीं हो सकता है. मुझे उम्मीद है कि इससे मैं डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए बेहतर स्थिति में रहूंगा.”

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इससे मैं बेहतर स्थिति (डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए) में रहूंगा। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल 18 से 22 जून तक साउथम्पटन में खेला जाएगा।

About News Room lko

Check Also

IND vs AUS: पर्थ में 3 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू, तेज गेंदबाज को पहली बार प्लेइंग-11 में मिली जगह

IND vs AUS: पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट मैच का आज यानी ...