Force Motors की शानदरा एसयूवी Gurkha के नेक्सट जनरेशन मॉडल को लॉन्च करने को लेकर कंपनी पूरी तरह तैयार है. बीते ऑटो एक्सपो के दौरान कंपनी ने इसे पेश किया था. इस कार की भारतीय बाजार में Mahindra Thar से टक्कर होने वाली है.
महिंद्रा थार के खासियतों की बात करें तो इसमें 4 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन मिलता है जो 2184 सीसी इंजन के साथ आता है. वहीं इसमें 130 बीएचपी पर 300 एनएम का टॉर्क मिलता है. वहीं इस कारण में 6 स्पीड मैमुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है.
अगर गुरखा के गियरबॉक्स, इंजन और खासियतों की बात करें तो इसमें ग्राहकों के 4 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन मिलता है. यह 2596 सीसी का इंजन देता है जो 91 एचपी पर 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मैनुअल मिलते हैं. वहीं इसमें 4 व्ही ड्राइव मोड भी मिलता है.
महिंद्रा थार और फोर्स की गुरखा के बीच इंजन व कुछ अंतर ये हैं, जिनके आधार पर ग्राहक अपनी पसंद की गाड़ी को घर ला सकते हैं. वैसे महिंद्रा की थार ग्राहकों की हमेशा से पहली पसंद और भरोसी की गाड़ी रही है.