Breaking News

युद्ध और कोरोना के बीच देश के इस राज्य में पहली बार देखने को मिली ऐसी दुर्लभ बीमारी, 12 मामले आए सामने

गुजरात के पंचमहल जिले के गोधरा में दुर्लभ बीमारी गुलियन बेरी सिंड्रोम (जीबीएस) के 12 मामले सामने आए हैं. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने  यह जानकारी दी. मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी (सीडीएचओ) डॉक्टर मीनाक्षी चौहान ने बताया ये 12 मामले लगभग एक सप्ताह में सामने आए.

उन्होंने कहा, ”अब तक 12 लोग जीबीएस से प्रभावित पाए गए हैं. उनका गोधरा और वडोदरा के अस्पतालों में इलाज जारी है. हमें अभी तक उस सटीक कारण का पता नहीं चल पाया है जिसके कारण यह बीमारी हुई.

भुरावव और उसके आसपास के इलाकों में निगरानी शुरू कर दी गई है. हम गोधरा सिविल अस्पताल में जीबीएस मरीजों के इलाज के लिए एक विशेष वार्ड खोलने की भी योजना बना रहे हैं.

चौहान ने कहा कि गोत्री जीएमईआरएस अस्पताल और वडोदरा के एसएसजी अस्पताल के डॉक्टरों की संयुक्त टीम बुधवार को विस्तृत जांच के लिए गोधरा पहुंची.

 

About News Room lko

Check Also

संस्कृत छात्र प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम…सीएम धामी ने 261 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

देहरादून:  सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में संस्कृत ...