Breaking News

Bharat का दूसरा गाना रिलीज

सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ’भारत’ Bharat का नया गाना ’चाशनी…’ र‍लिज हो गया है। इस गाने में सलमान खान और कैटरीना की रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही हैं। गाने में कैटरीना पिंक साड़ी पहन रखी हैं। कर्ली लॉन्ग हेयर और माथे पर बिंदी लगाए कैटरीना कैफ काफी खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, सलमान ऑफ व्हाइट कुर्ता-पजामा में बहुत हैंडसम लग रहे हैं। लगभग 2.45 सेकंड के इस गाने के ल‍रि‍क्सि इरशाद काम‍लि ने ल‍खि हैं। जबकि, गाने का म्यूज‍कि व‍शिल-शेखर ने द‍यि है। इस खूबसूरत गाने को अभिजीत श्रीवास्तव ने अपनी आवाज दी है।

Bharat फिल्म के इस गाने की शुरूआत

भारत Bharat फिल्म के इस चाशनी भरे गाने की शुरुआत होती है एक डायलॉग से, ज‍सिमें सलमान खान कहते हैं कि ’इंड‍यि को मिल गया था पहला सुपरस्टार राजेश खन्ना लेकिन हम थे द‍लिप कुमार के फैन और हमें मिल गई थीं हमारी सायरा बानो।’ सलमान और कैटरीना के इस गाने को सोशल मीड‍यि पर काफी अच्छा र‍स्पिॉन्स मिल रहा है। कुछ यूजर इस गाने को इस साल का रोमांट‍कि एंथम बता रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर कैटरीना और सलमान खान की केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं।

बता दें कि, कटरीना कैफ और सलमान खान की ह‍टि जोड़ी कई फिल्मों में नजर आ चुकी है। एक बार फिर फिल्म भारत के जरिए दर्शक उनकी जोड़ी को देख पाएंगी। गाने में कुछ-कुछ जगहों पर सुनील ग्रोवर को भी दिखाया गया है। बता दें कि, सुनील इस गाने में सलमान खान के दोस्त की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में सलमान कई तरह के गेटअप में नजर आएंगे, जिसे देखने के लिए दर्शक बेकरार है।

 

About Samar Saleel

Check Also

ऋतिक रोशन ने ठुकरा दी थी 180 करोड़ की ये फिल्म, जिसकी तैयारियों में लगे 3 साल और VFX पर खर्च हुए 85 करोड़ रुपये

10 साल पहले भारत में एक धांसू फिल्म रिलीज हुई थी, जिसने पैन इंडिया फिल्मों ...