Breaking News

भोजपुरी फिल्म दिल्लगी का शुभ मुहूर्त संपन्न

गोरखपुर। एपी फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले भोजपुरी फिल्म दिल्लगी (Film Dillagi) का शुभ मुहूर्त्त पीबीआर तृतीय तल पर हुआ। फिल्म के निर्माता अरुण प्रताप, पटकथा व निर्देशन धीरज तिवारी का है। भोजपुरी फिल्म दिल्लगी का शुभ मुहूर्त निर्माता, निर्देशक के संयुक्त पूजा पाठ से संपन्न हुआ। फिल्म में एसोसिएट डायरेक्टर सुनील राजा, लाइन प्रोड्यूसर दिलीप रस्तोगी, संगीत ओम झा, ध्वनि मुद्रण शिवांग मिश्रा, नृत्य विवेक थापा व सोनिका सिंह, कला राज शर्मा, बीएफ एक्स व डिजिटल हेड राजीव वर्मा, प्रोडक्शन मैनेजर हिमेश शर्मा हैं।

इस मौके पर शहर व आसपास जनपद के सभी वरिष्ठ फ़िल्म कलाकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा पाठ से हुआ उसके बाद अपने सधे हुए संचालन से गणेश मिश्रा ने मुहूर्त में आए हुए एक-एक कलाकारों को डायस पर बुलाकर शुभकामनाएं व आशीर्वाद लिया, जिसमें भोजपुरी फिल्म के हीरो राजू रोमन ने फिल्म पर चर्चा करते हुए कहा कि अगर भोजपुरी फिल्मों से अश्लीललता को खत्म किया जाए तो परिवार के साथ बैठकर फिल्में देखी जा सकती हैं। शहर के जाने-माने महिला रंगकर्मी व भोजपुरी फिल्म अदाकारा पानमती शर्मा ने फिल्म को सही समय पर पूरा होने की शुभकामना दी।

फिल्म की स्टोरी दो युवाओं की प्रेम कहानी पर आधारित है। इस मौके पर फिल्म के हीरो विक्की व हीरोइन प्रिया पाठक उपस्थित रही। कार्यक्रम में प्रदीप जायसवाल, कौशलेंद्र भूषण, इमरान, बेचन सिंह पटेल, सुनील राजा, जागृति गुप्ता, नेहा, सुशील कुमार, पीयूष दादा, डांस डायरेक्टर विजय थापा, राजकिशोर, राजकुमार सिंह, बाबू भाई, देशबंधु, कृष्णा गुप्ता ,हिमेश शर्मा, विजय रस्तोगी आदि दर्जनों कलाकार उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

छह दिनों के भीतर पायल-कृतिका से प्यार कर बैठे थे अरमान, बताया क्या होगी गेम स्ट्रैटिजी

‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ की लिस्ट शो के सभी कंटेस्टेंट्स की घोषणा हो गई ...