Breaking News

सत्रहवें दिन भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, अब तक डीजल में 10 रुपये से अधिक की वृद्धि

देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार वृद्धि हो रही है. मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 20 पैसे बढ़कर 79.76 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल की कीमत में 55 पैसे बढ़कर 79.40 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

बताया जा रहा है कि असल में जब कच्चे तेल की कीमतें काफी नरम थीं, तो सरकार ने टैक्सेज में भारी बढ़त कर इनके दाम बढ़ा दिए. इससे पेट्रोलियम कंपनियों को कोई फायदा नहीं हुआ है. अब जब कच्चे तेल की लागत एक महीने में दोगुना हो गई है, तो पेट्रोलियम कंपनियों को अपना फायदा बनाए रखने के लिए इनकी कीमतें लगातार बढ़ानी पड़ रही हैं.

बताया जा रहा है कि तेल कंपनियां देशभर में एक साथ दाम बढ़ाती है, लेकिन राज्यों में इन पर अलग दर से लगने वाले वैट की वजह से खुदरा दाम अलग-अलग होते हैं. पिछले 17 दिनों से दोनों ईंधनों के खुदरा दाम में लगातार वृद्धि की जा रही है. इस दौरान पेट्रोल के दाम कुल मिलाकर 8.50 रुपए और डीजल के दाम में 10.04 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

कुछ फिनटेक कंपनियों के खिलाफ जांच कर रहा प्रतिस्पर्धा आयोग, चेयरपर्सन बोलीं- .फिल्म उद्योग पर है नजर

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) कुछ फिनटेक कंपनियों के खिलाफ जांच कर रहा है। साथ ही, ...