Breaking News

बिधूना: दबंग ने बाइक सवार के साथ की मारपीट, थप्पड़ व जूता की ठोकर मारते दिखा युवक, एक ही गांव के है दोनों पक्ष

बिधूना। नगर के किशनी रोड़ पर एक बार फिर से दबंग की दबंगई देखने को मिली। वायरल वीडियो में दबंग दो अन्य साथियों के साथ दिख रहा है जो एक बाइक सवार व्यक्ति के साथ मारपीट करता दिख रहा है। गुरूवार को वायरल हुए वीडियो में दबंग युवक, बाइक सवार को गिराकर देखते-देखते थप्पड़ व जूतों की ठोकरों से उसकी पिटाई कर अपने साथियों के साथ मौके से भाग जाता है।

सास की पिटाई से बहू घायल, सास बहू पर मायके जाने का बना रही थी‌ दवाब

नगर के किशनी रोड़ पर अराजक तत्वों द्वारा अक्सर कोई न कोई विवाद किया जाता रहता है। बीते 4 दिसम्बर की शाम को वायरल हुए वीडियों में जहां कुछ युवक मिलकर एक युवक की जमकर पिटाई करते दिखे थे। वहीं  गुरूवार यानि आज सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो में तीन युवक दिख रहे हैं। जिसमें किशनी रोड़ पर पंजाब नेशनल बैंक के सामने पीछे से आये युवक पहले बाइक सवार को रोकते हैं। उसके बाद उसकी थप्पड़ों व जूतों की ठोकरों से पिटाई कर देता है। इसी दौरान बैंक में ड्यूटी कर रहा होमगार्ड का एक जवान जब मौके पर पहुंचता है। जिसे देख युवक के साथी उसका हांथ पकड़कर मौके से भाग जाते है।

शिकायत से नाराज प्रधान पति ने साथियों के साथ मिलकर अधिवक्ता की पिटाई की, कोतवाली में दी तहरीर

वायरल वीडियो की जानकारी करते पर पता चला कि पीटने व पिटने वाला युवक बेला थाना क्षेत्र के गांव कसहरी के रहने वाले हैं। पीड़ित युवक का नाम नरेश सिंह पुत्र नेत्रपाल बताया गया है। जिसने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को दिये शिकायती पत्र में बताया कि वह गुरूवार को तहसील आया था। वहां से वापस गांव जा रहा था। करीब 3 बजे वह किशनी रोड़ पर पंजाब नेशनल बैंक के सामने पहुंचा ही था।

वहां पर ट्रांसफार्मर के पास पीछे से आये गांव का ही सत्यम भदौरिया व उसके दो साथियों ने उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट करने लगा। जिससे उसकी बाइक वहीं गिर गयी। इस दौरान उसने उसे थप्पड़ों व ताल से पिटाई कर दी। जिसके बाद मौके से भाग गये। कोई पुराना विवाद होने की जानकारी करने पर बताया कि उसका सत्यम से कोई पुराना विवाद भी नहीं है।

बिधूना में मनाया गया निक्षय दिवस, टीबी मुक्त भारत बनाने का लिया संकल्प

वायरल वीडियो के बाद शाम करीब 5 बजे पुलिस फोर्स ने घटना स्थल पर पहुंच कर पूरी जानकारी ली। जिसके बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सक्रिय हो गयी है। इस संबंध में सरओ महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के आधार पर पीड़ित से तहरीर लेकर आरोपियों के खिलाफ समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी।

रिपोर्ट ‌- राहुल तिवारी/संदीप राठौर चुनमुन

SGS PIC में शिक्षक संघ का हुआ गठन, राजेश अध्यक्ष व धर्मेन्द्र मंत्री चुने गए, कार्यकारिणी गठन के साथ सात जिला प्रतिनिधि भी चुने गये

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...