• सांसद राजनाथ सिंह के चुनाव प्रचार में विधायक पंकज सिंह ने सीनियर लीगल एडवाइजरों, अधिवक्ताओं, व्यवसाईयों और अध्यापकों से किया जनसम्पर्क
लखनऊ। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और नोएडा विधायक पंकज सिंह ने शुक्रवार को लखनऊ प्रवास के दौरान सांसद राजनाथ सिंह के चुनाव प्रचार में सीनियर लीगल एडवाइजरों, अधिवक्ताओं, व्यवसाईयों और अध्यापकों से जनसम्पर्क और संवाद किया। सांसद राजनाथ सिंह को रिकॉर्ड मतों से जिताने का आह्वान किया।
सांसद राजनाथ सिंह की ओर से 10 सालों में किये गए विकास कार्यों ने बदली लखनऊ की तस्वीर- पंकज सिंह
पंकज सिंह ने विभिन्न समाज के लोगों से जनसम्पर्क किया और अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील करी। इस दौरान उन्होंने सांसद राजनाथ सिंह की ओर से 10 सालों में किये गए विकास कार्यों से बदली लखनऊ की तस्वीर भी पेश की।
अगले हफ्ते भारत आएंगे अमेरिका के NSA, द्विपक्षीय संबंधों को अगले स्तर पर ले जाने के लिए करेंगे चर्चा
पंकज सिंह ने पायनियर मांटेसरी स्कूल विकासनगर में अध्यापकों से संवाद किया। भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित गुप्ता भी साथ रहे। पायनियर मांटेसरी स्कूल के निदेशक बृजेन्द्र सिंह ने उनका स्वागत किया।
विधायक पंकज सिंह ने विभिन्न वर्गों से संवाद में सांसद राजनाथ सिंह की ओर से 10 सालों में लखनऊ में किये गए विकास कार्यों का उल्लेख किया। बताया कि आज कई अंडरपास, फ्लाइओवर, एलिवेटेड रोड, वेंडर जोन, पार्को में ओपन जिम बनने से लखनऊ की तस्वीर बदल चुकी है। जाम से मुक्ति मिलने के साथ ही लोगों को सुगम यातायात की सुविधा मिली है। बाज़ारों में सुविधाएं बढ़ी हैं, मल्टीलेविंग पार्किंग भी मिली है।
क्या वोडा-आइडिया के दिन बहुरेंगे? अब तक का सबसे बड़ा एफपीओ लाकर इतने अरब रुपये जुटाएगी कंपनी
सांसद बनने के बाद राजनाथ सिंह के अगले 30 सालों के लिये सोचने का ही ये परिणाम है कि लखनऊ में लगातार विकास कार्य हुए और चल भी रहें हैं। सीनियर लीगल एडवाइजरों के साथ गोमतीनगर विभूति खंड एल्डिको में रैली मार्क लीगल एडवोकेट एंड लीगल कंसलटेंट कार्यालय की बैठक में ज्वेल पैलेस के संदीप अग्रवाल, डॉ आरके माथुर, वाईडी माथुर, विजय आचार्य, आरके पोरवाल, हंसराज जैन, अशोक भार्गव, देवेश रस्तोगी, व्यापारी नेता प्रभु जालान समेत कई वरिष्ठ जन मौजूद रहे।
कई प्रतिनिधि मण्डलों से भी मिले पंकज सिंह
नोएडा विधायक पंकज सिंह ने लखनऊ प्रवास के दौरान अपने आवास पर कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ़ इंडिया (लखनऊ चैप्टर ) के प्रतिनिधि मण्डल से मुलाक़ात की और संगठन की ओर से किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से वीके जौहरी, अरविन्द शर्मा, आईआईएम के डॉ अरुणाभा मुखोपाध्याय, एनआईसी के दीपक शर्मा, यूपी डेसस्को के हरीश चंद गुप्ता मौजूद रहे। मेगाबक्श फ़िल्म प्रोडक्शन के अमरेंद्र सिंह चौधरी, अनूप शुक्ला और शुभम गुप्ता से भी विधायक पंकज सिंह मिले। प्रोडक्शन क्षेत्र में फ़िल्म कम्पनी की ओर से किये जा रहे कार्यों की जानकारी भी ली।