Breaking News

बिधूना में मनाया गया निक्षय दिवस, टीबी मुक्त भारत बनाने का लिया संकल्प

• टीबी मरीजों की पहचान के साथ आधुनिक तरीके से होगा उपचार

बिधूना। देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के प्रधानमंत्री संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से गुरुवार को नगर स्थित सीएचसी समेत तहसील क्षेत्र की स्वास्थ्य इकाइयों में निक्षय दिवस मनाया गया। इस दिवस का उद्देश्य टीबी मरीजों की शीघ्र पहचान, गुणवत्ता पूर्ण इलाज और योजनाओं का लाभ दिलाना है।

शिकायत से नाराज प्रधान पति ने साथियों के साथ मिलकर अधिवक्ता की पिटाई की, कोतवाली में दी तहरीर

इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर सिद्धार्थ वर्मा ने कहा निक्षय दिवस मनाने का उद्देश्य टीबी मरीजों की शीघ्र पहचान, गुणवत्ता पूर्ण इलाज और योजनाओं का लाभ दिलाना है। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर उपकेंद्रों में तैनात कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) को प्रशिक्षित भी किया गया है। बताया कि टीबी की पहचान की जाएगी एवं आधुनिक तरीके से संपूर्ण उपचार किया जाएगा। इसके अलावा एचआईवी एवं डायबिटीज की जांच की जाएगी। साथ ही आवश्यक जांच कर उपचार प्रदान किया जाएगा। साथ ही टीबी वाले मरीजों को पोषण हेतु प्रतिमाह 5 सौ रूपए आर्थिक लाभ प्रदान किया जाएगा।

सास की पिटाई से बहू घायल, सास बहू पर मायके जाने का बना रही थी‌ दवाब

उन्होंने कहा कि लगातार दो हफ्ते तक खांसी आना, बुखार होना, भूख ना लगना, वजन लगातार गिरना, रात में पसीना आना टीबी के मुख्य लक्षण है। कहा कि क्षेत्र के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीबी मरीजों की खोज की जायेगी। उन्होंने बताया कि आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गूरा, असजना, पुर्वा सुजान, रूरूगंज, बेला, हैल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर बांधमऊ, मल्हौसी, मढोकमीत, महू, कल्याणपुर, हरदू, सिरयावा आदि में भी निक्षय दिवस मनाया गया।

शौच के लिए घर से निकली युवती की संदिग्ध हालात में मौत, साथ गयी मृतका की बेटी ने परिजनों को दी जानकारी

बताया कि प्रधानमंत्री के संकल्प टीबी मुक्त भारत अभियान को साकार करने के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में प्रत्येक माह की 15 तारीख को निक्षय दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर डॉ. आरजी मिश्रा, डॉ. पूजा वर्मा, डॉ. अश्विनी यादव, नर्स मेंटर पदम सिंह, एलटी अंकिता त्रिपाठी, महेंद्र प्रताप सिंह, एलटी आशीष कुमार, एलटी योगेंद्र चौहान, राम किशोर, अनुपमा सेंगर, जितेन्द्र शर्मा, अनुपम् अवस्थी, राजकुमार व गौरव तिवारी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – राहुल तिवारी/संदीप राठौर चुनमुन

बिधूना: दबंग ने बाइक सवार के साथ की मारपीट, थप्पड़ व जूता की ठोकर मारते दिखा युवक, एक ही गांव के है दोनों पक्ष

About Samar Saleel

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...