Breaking News

राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित परिषदीय शिक्षकों की मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता बिधूना ने जीती, अजीतमल उपविजेता रही

जनपद औरैया के सात ब्लाकों से बनाई गई चार टीमों अजीतमल, अछल्दा, सहार और बिधूना के बीच खेली गई प्रतियोगिता

बिधूना/औरैया। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बिधूना के तहसील ग्राउंड में एक दिवसीय परिषदीय शिक्षकों की मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें चार टीमों अजीतमल, बिधूना, सहार और अछल्दा ने हिस्सा लिया। लीग मैचों में अजीतमल की टीम अछल्दा और बिधूना की टीम सहार को हरा कर प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची। फाइनल मैच में बिधूना ने अजीतमल को 5 विकेट से हराकर प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया। नगर पंचायत अध्यक्ष बिधूना आदर्श कुमार मिश्रा ने शुभांरभ एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी बिधूना ने खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान कर प्रतियोगिता का समापन किया।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित परिषदीय शिक्षकों की मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता बिधूना ने जीती, अजीतमल उपविजेता रही

चेयरमैन बिधूना ने किया प्रतियोगिता का शुभारम्भ

अपने अद्भुत हॉकी कौशल से दुनिया को चकित कर देने वाले एवं विश्व भर में देश को अनेकों स्वर्णिम सफलताएं दिलाने वाले हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती (29 अगस्त) को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर गुरुवार को उनकी स्मृति में चार टीमों के बीच जनपद औरैया के परिषदीय शिक्षकों की एक दिवसीय फ्रीडम कप क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। तहसील ग्राउंड बिधूना में आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पंचायत बिधूना आदर्श कुमार मिश्रा ने फीता काट कर किया। तत्पश्चात उन्होने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। आयोजक शिक्षकों ने अध्यक्ष नगर पंचायत आदर्श मिश्रा, राजू तिवारी, सतेन्द्र यादव टिंकू सभासद एवं रानू खान सभासद का माला पहना कर एवं बैज लगा कर स्वागत किया।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित परिषदीय शिक्षकों की मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता बिधूना ने जीती, अजीतमल उपविजेता रही

लीग मैचों में जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंचे अजीतमल और बिधूना

फ्रीडम कप किक्रेट प्रतियोगिता का पहला लीग मैच अजीतमल व अछल्दा के बीच हुआ। अछल्दा टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। अजीतमल टीम ने 3 विकेट खोकर 146 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर लिया और 7 विकेट से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। रवि यादव ने सर्वाधिक 70 रनों का योगदान दिया और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित परिषदीय शिक्षकों की मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता बिधूना ने जीती, अजीतमल उपविजेता रही

दूसरा लीग मैच बिधूना व सहार की टीमों के बीच खेला गया जिसमें बिधूना ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने निर्णय लिया। सहार टीम ने पहले बैटिंग करते हुऐ निर्धारित 15 ओवर में रामेंद्र 35 व अनिल के 31 रनों के सहारे 129 रन बनाए। बिधूना की टीम ने 14वें ओवर में 6 विकेट खोकर 130 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। बिधूना के नीलेश 78 रन एवं दो विकेट के शानदार प्रर्दशन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए। इस जीत से बिधूना फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी।

👉  रिलायंस की 47वीं एजीएम शुरू, मुकेश अंबानी बोले- जियो के कारण भारत दुनिया का सबसे बड़ा डेटा बाजार

12 – 12 ओवर का खेला गया फाइनल मैच

दोपहर से रुक रुक कर हो रही बारिश, उमस और गर्मी में लगातार खेल रहे खिलाड़ियों की थकान को ध्यान में रखते हुए मैच घटा कर 12-12 ओवर का कर दिया गया। बिधूना की टीम ने टॉस जीतकर एक बार फिर से फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बैटिंग करते हुए टीम अजीतमल निर्धारित 12 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 73 रन ही बना सकी। जिसमें रवि यादव ने 34 रन व हिमांशू ने 13 रनों का योगदान दिया जबकि गेंदबाजी में शशांक पाल ने तीन विकेट लिए।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित परिषदीय शिक्षकों की मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता बिधूना ने जीती, अजीतमल उपविजेता रही

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिधूना की टीम ने 10वें ओवर में ही 5 विकेट खोकर 74 रन बना लिए और मैच के साथ साथ फ्रीडम कप 2024 पर भी कब्जा जमा लिया। बिधूना टीम की ओर से शशांक पाल 20, मुकुल यादव 11 व संदीप निरंजन ने 13 रनों का योगदान दिया। बिधूना टीम के हरफनमौला खिलाड़ी शशांक पाल (20 रन और तीन विकेट) फाइनल में मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए। फाइनल मैच के अंपायर विमल पाल एवं नीरज राजपूत रहे। अपनी कमेंट्री से लोगों को रोमांचित करने वाले अमन शर्मा ने यहां भी कमेंट्री की जिम्मेदारी संभाली।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित परिषदीय शिक्षकों की मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता बिधूना ने जीती, अजीतमल उपविजेता रही

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया समापन

एक दिवसीय मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता फ्रीडम कप का समापन खण्ड शिक्षा अधिकारी बिधूना अल्केश कुमार सक्लेचा ने किया। उन्होंने विजेता एवं उपविजेता को ट्राफी एवं अन्य खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान की। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यान चंद्र को याद करते हुए कहा कि हाकी का स्वर्णिम इतिहास उन्ही की देन है।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित परिषदीय शिक्षकों की मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता बिधूना ने जीती, अजीतमल उपविजेता रही

इस अवसर पर जिला पीटीआई हरभूषण सिंह चौहान, संजय सिंह, विमल पाल, विज्ञान शिक्षक मनीष मिश्रा, विवेक बाजपेई, नीलेश कुमार, राहुल, पुष्पेंद्र शाक्य, रत्नेश सिंह, शिवम यादव, अम्बुज कुमार, हर्ष पांडेय, अमित कुमार, दीपेंद्र, अनुज कुमार, आदि समेत समस्त जनपद से अन्य कई शिक्षक मौजूद रहें।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन 

About reporter

Check Also

अखिलेश यादव से मिली अयोध्या की गैंगरेप पीड़िता, बोली- एफआईआर वापस लेने का बनाया जा रहा दबाव

लखनऊ। अयोध्या की गैंगरेप पीड़िता ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की और उन्हें ...