लखनऊ। राजधानी में रविवार को ट्रेन पलटने की बड़ी साजिश सामने आई है। रेलकर्मियों की सूझबूझ से एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया। दरअसल पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशन के डालीगंज और बादशाह नगर रेलवे स्टेशन के बीच पटरी के बीच से 71 स्लीपर्स गायब होने से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों के हाथपांव फूल गए। आनन-फानन में इधर से गुजरने वाली ट्रेनों को लखनऊ जंक्शन तथा बादशाहनगर में ही रोक दिया गया। फ़िलहाल रेलवे कर्मचारी अधिकारियों के साथ इन्हें दुरुस्त करने में जुट गए हैं। रेलवे अधिकारी इतनी बड़ी घटना की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। आखिर कौन चुरा ले गया 71 स्लीपर्स जानकारी के मुताबिक, डालीगंज तथा बादशाहनगर जक्शन रेलवे स्टेशन के बीच से अज्ञात लोगों ने पटरी के बीच से 71 स्लीपर्स को गायब कर दिया। इन स्लीपर्स को कौन चुरा ले गया इसकी जांच की जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि राजधानी में ट्रेन पलटने की बड़ी साजिश रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ से नाकाम हो गई। रेल कर्मियों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल ट्रेन को लखनऊ जंक्शन तथा बादशाहनगर में ही रोक दिया गया। इतना ही नहीं स्लीपर्स के बीच से बड़ी मात्रा में ज्वाइंट प्लेट भी गायब थीं। फिलहाल स्लीपर्स को लगाने का काम जारी है। ये स्लीपर्स कौन चुरा ले गया इसकी अभी जानकारी हासिल नहीं हो पाई है। रेलवे अधिकारियों का शक आसपास की बस्ती में रह रहे लोगों और नशेड़ियों पर गहरा रहा है। फ़िलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Tags accident conspiracy Failure information intrigue Lucknow junction northeast railway officers railway worker sleepers station Track train- uproot
Check Also
इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...