Breaking News

पिता ने ही आरोप लगाया कि उनकी बेटी शेहला देश विरोधी गतिविधियों में शामिल

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी  की पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद शोरा के पिता अब्दुल राशिद शोरा ने जम्मू कश्मीर के डीजीपी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी ही बेटी पर बड़े और गंभीर आरोप लगाए हैं. डीजीपी को लिखे पत्र में अब्दुल राशिद ने शेहला को एंटी नेशनल करार दिया है और साथ ही बेटी से अपनी जान को खतरा बताया है. हालांकि शेहला ने पिता के इन आरोपों से इनकार किया है.

अब्दुल राशिद ने पत्र में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी शेहला देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं. तीन पन्नों के पत्र में शेहला के पिता ने कहा है कि शेहला को उनकी बड़ी बहन, मां और सुरक्षा गार्ड का समर्थन प्राप्त है.

पिता के इन आरोपों पर शेहला राशिद ने ट्वीट कर सफाई दी है. उन्होंने कहा, “आप में से कई लोगों ने मेरे पिता का एक वीडियो देखा होगा, जिसमें वो मेरे, मेरी बहन के और मेरी मां के खिलाफ गंभीर आरोप लगा रहे हैं. कम और सीधे अलफाज़ में कहूं तो वो अपनी पत्नी को पीटने वाले और गाली देने वाले शख्स हैं. आखिरकार हमने उनके खिलाफ जाने का फैसला किया, उनका ये स्टंट उसी का परिणाम है.”

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘कसाब को भी निष्पक्ष सुनवाई का मौका दिया गया था’, यासीन मलिक मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के ...