Breaking News

पिता ने ही आरोप लगाया कि उनकी बेटी शेहला देश विरोधी गतिविधियों में शामिल

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी  की पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद शोरा के पिता अब्दुल राशिद शोरा ने जम्मू कश्मीर के डीजीपी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी ही बेटी पर बड़े और गंभीर आरोप लगाए हैं. डीजीपी को लिखे पत्र में अब्दुल राशिद ने शेहला को एंटी नेशनल करार दिया है और साथ ही बेटी से अपनी जान को खतरा बताया है. हालांकि शेहला ने पिता के इन आरोपों से इनकार किया है.

अब्दुल राशिद ने पत्र में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी शेहला देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं. तीन पन्नों के पत्र में शेहला के पिता ने कहा है कि शेहला को उनकी बड़ी बहन, मां और सुरक्षा गार्ड का समर्थन प्राप्त है.

पिता के इन आरोपों पर शेहला राशिद ने ट्वीट कर सफाई दी है. उन्होंने कहा, “आप में से कई लोगों ने मेरे पिता का एक वीडियो देखा होगा, जिसमें वो मेरे, मेरी बहन के और मेरी मां के खिलाफ गंभीर आरोप लगा रहे हैं. कम और सीधे अलफाज़ में कहूं तो वो अपनी पत्नी को पीटने वाले और गाली देने वाले शख्स हैं. आखिरकार हमने उनके खिलाफ जाने का फैसला किया, उनका ये स्टंट उसी का परिणाम है.”

About Aditya Jaiswal

Check Also

केंद्र ने कोर्ट में पूर्व पीएम राव और मनमोहन सिंह की तारीफ की, कहा- लाइसेंस राज से मुक्ति दिलाई

केंद्र सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में पूर्व पीएम नरसिम्हा राव और उनके तत्कालीन ...