Breaking News

कटिया डालने वालों के आयेंगे बुरे दिन

लखनऊ. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने यूपी में बिजली चोरी करने वालों को लेकर बड़ा बयान दिया है।  24 घंटे बिजली देने की बात कहने वाले ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वो संकल्पित हैं कि सभी को पर्याप्त बिजली मिले।

बिजली की समस्या से जूझ रहे उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी भी बड़ी समस्या है। समय से बिल न देना और बिना कनेक्शन बिजली चोरी से जलाना भी समस्या है। इसपर उन्होंने कहा कि 15 जून के बाद ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि सभी बकायेदारों को 15 जून तक बिजली का बिल जमा करना है। उसके बाद बिजली विभाग कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर सकता है। इसी मुद्दे पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली चोरी की समस्या से वो सूबे को निजात दिलाएंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि औद्योगिक नीति के ड्राफ्ट पर काम हो रहा है। ड्राफ्ट के लिए सभी वर्गों से सलाह ली जाएगी। पूर्वांचल और बुंदेलखंड पर फोकस किया जायेगा।

पिछली सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सपा-बसपा ने मिलकर सूबे को लूटा। उन्होंने राहुल गाँधी पर भी हमला बोला,उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी की बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता है।

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...