इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में लखनऊ सुपर जायन्ट्स (एलएसजी) को बड़ा झटका लग गया है। कप्तान केएल राहुल चोट के चलते सीजन के बचे हुए मैचों में नहीं खेल पाएंगे। लेकिन यह झटका सिर्फ एलएसजी के लिए नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी है, क्योंकि राहुल को अब इस चोट के बाद सर्जरी की जरूरत होगी और वह अगले महीने लंदन के ओवल मैदान पर होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल मैच में भी नहीं खेल पाएंगे।
केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘अपडेट- मेडिकल टीम के साथ पूरी बात करने के बाद मुझे मेरे जांघ की जल्द सर्जरी करानी होगी। आने वाले कुछ हफ्तों में मेरी नजर रिहैब और रिकवरी पर होगा। यह फैसला लेना बहुत मुश्किल था, लेकिन मुझे पता है कि पूरी रिकवरी के लिए यह लिया गया सही फैसला है। टीम का कप्तान होने के तौर पर यह दुखद है कि मैं अहम मौके पर टीम के साथ नहीं रहूंगा। लेकिन मैं बाहर रहकर टीम को चीयर करूंगा और सभी मैच देखूंगा।’
राहुल ने आगे लिखा, ‘मैं बहुत ज्यादा दुखी हूं कि अगले महीने ओवल में मैं टीम इंडिया के साथ नहीं रह पाऊंगा। मैं वह हर चीज करूंगा जिससे मैं ब्लू जर्सी में वापसी करूं और अपने देश की मदद करूं। यह हमेशा मेरा फोकस और मेरी प्रॉयरिटी रही है। इंजरी कभी भी आसन नहीं होती हैं, लेकिन मैं हमेशा अपना पूरा देने की कोशिश करता हूं। सभी को सपोर्ट के लिए शुक्रिया।’
फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है और दोनों टीमें इस अहम मुकाबले के लिए अपनी-अपनी स्क्वॉड का ऐलान कर चुकी हैं। केएल राहुल टीम इंडिया स्क्वॉड का हिस्सा थे और अब टीम इंडिया को उनके बैकअप के तौर पर किसी को चुनना होगा। केएल राहुल ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी इंजरी का पूरा अपडेट दिया है।