Breaking News

बिग बॉसः नया ड्रामा

बिग बॉस के घर से शनिवार को अर्शी खान बाहर हो गईं और इसी के साथ बिग बाॅस को लेकर नया ड्रामा खड़ा हो गया है। अर्शी के अचानक निकाले जाने से शो के स्क्रिप्टेड होने की भी चर्चा हो रही है। एक्ट्रेस महिमा सिंह पुरी और फिल्म डायरेक्टर मनीष सिंह, अर्शी को अचानक घर से बाहर निकाले जाने के खिलाफ खुलकर सामने आए हैं। उन्होंने कहा- कुछ तो गलत है। टॉप 4-5 न्यूज वेबसाइट पर दिखाया जा रहा था कि अर्शी को पुनीश शर्मा और आकाश डडलानी से ज्यादा वोट्स मिले हैं। वो कैसे अचानक बेघर हो सकती हैं।

 

About Samar Saleel

Check Also

गिरफ्तार हुए मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले निर्देशक सनोज मिश्रा, लगा है ऐसा गंभीर आरोप

‘महाकुंभ 2025’ में वायरल हुई मोनालिसा (Monalisa) को अपनी फिल्म में भूमिका ऑफर करने वाले ...