गुरुग्राम के सोहना इलाके में रयान इंटरनेशनल स्कूल के परिसर से दूसरी कक्षा के एक छात्र का शव आज बरामद किया गया जिसका गला रेता हुआ था। पुलिस ने बताया कि कुछ छात्रों ने सुबह करीब साढ़े आठ बजे स्कूल इमारत के एक शौचालय में खून से लथपथ पद्युम्न ठाकुर (सात) का शव देखा। गुड़गांव पुलिस के जन संपर्क अधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया, ‘‘छात्रों ने शिक्षकों को सूचना दी और स्कूल प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना दी। वे उसे लेकर आर्टेमिस अस्पताल गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’
उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञ सहित पुलिस की एक टीम मामले की जांच कर रही है। उसने घटनास्थल से खून और फिंगर प्रिंट का नमूना लिया है। घटनास्थल से एक चाकू बरामद किया गया है। स्थल से खून के धब्बे भी मिले हैं। अधिकारी ने बताया, ‘‘हम हत्या, रंजिश और अन्य सभी दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रहे हैं…पुलिस की टीम स्कूल परिसर में लगे 30 से अधिक कैमरों से सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।’’ उन्होंने बताया कि भोंडसी इलाके के रहने वाले ठाकुर के सहपाठियों और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।
Tags Artemis Hospital Forensic Expert Gurujram Padayuman Thakur Ryan International School Sohna
Check Also
देश की सुरक्षा के लिए इसरो का अहम कदम, अगले तीन साल में 100+ नए उपग्रह लॉन्च करने की तैयारी
चेन्नई: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष वी नारायणन ने बड़ा एलान करते हुए ...