Breaking News

IPL 2022 की पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव, बेंगलुरु की टीम ने जीत के साथ हासिल किया चौथा स्थान

IPL 2022 का रोमांच दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है और इसी रोमांच के साथ सभी टीमों के बीच कॉम्पिटिशन भी तेज हो चुका है।गुजरात की टीम इस आईपीएल 2022 में प्लेऑफ में जाने वाली पहली टीम बन चुकी है.

ईपीएल 2022 की प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो पहले स्थान पर मौजूद है गुजरात की टीम. इस टीम के 20 पॉइंट हैं, वहीं दूसरे नंबर पर के एल राहुल की लखनऊ है. इस टीम के 18 अंक है.

कल की हार के बाद मुंबई के दसवें नबंर पर ही रहने का डर है. पंजाब सातवें. चेन्नई नौंवें मुंबई इंडियंस की टीम दसवें स्थान पर मौजूद है.तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स है. इस टीम के 16 पॉइंट हैं.

दिल्ली कैपिटल्स अब 14 अंको के साथ पांचवें तो केकेआर, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद 12-12 अंको के साथ छठे, सातवें और आठवें स्थान पर बरकरार है।

चौथे नंबर पर मौजूद है बेंगलुरु की टीम, इसके 14 पॉइंट्स हैं. ये तो बात हो गई टॉप-4 की. इसके बाद पांचवें छठे नंबर पर मौजूद है दिल्ली कोलकाता. दिल्ली के 14 कोलकाता के 12 पॉइंट्स है.

 

About News Room lko

Check Also

अनिकेत सनराइजर्स के लिए अर्धशतक लगाने वाले चौथे युवा बल्लेबाज, छक्के के मामले में भी बनाया रिकॉर्ड

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 10वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और दिल्ली कैपिटल्स के ...