Breaking News

देश में जारी कोरोना टीकाकरण के बीच बड़ा खुलासा: वैक्सीन की 44.78 लाख डोज हुई बर्बाद

कोरोना वैक्सीन की कमी की खबरों के बीच एक खुलासे ने चिंता बढ़ाई है. खबर है कि 11 अप्रैल तक देश में करीब 45 लाख कोविड-19 वैक्सीन बर्बाद हो चुकी हैं. खास बात है कि वैक्सीन बर्बादी के मामले में पांच राज्य सबसे आगे हैं. वैक्सीन को लेकर दायर हुई एक आरटीआई में जवाब मिला है कि राज्यों के उपयोग में आए 10.34 करोड़ वैक्सीन डोज में से 44.78 लाख डोज बर्बाद हो गए हैं.

एक ओर देश के कई राज्यों में वैक्सीन की कमी जैसे हालात तैयार हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे राज्य भी हैं, जो लगातार वैक्सीन बबादज़्ी में आगे चल रहे हैं. हाल ही में एक आरटीआई से मिली जानकारी बताती है कि देश में 11 अप्रैल तक 44.78 लाख वैक्सीन डोज बर्बाद हो चुके हैं.

तमिलनाडु में वैक्सीन वेस्टेज ज्यादा है. यहां 11 अप्रैल तक 12.10 प्रतिशत खराब हो चुकी है. दूसरे नंबर पर 9.74 प्रतिशत के साथ हरियाणा है. इसके बाद पंजाब में 8.12 प्रतिशत, मणिपुर में 7.80 प्रतिशत, तेलंगाना में 7.55 प्रतिशत वैक्सीन बर्बाद हो चुकी है.

देश के कुछ राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे भी हैं, जहां वैक्सीन वेस्टेज नहीं हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार केरल, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम, गोवा, दमन एंड दीव, अंडमान एंड निकोबार आईलैंड और लक्षद्वीप पर वैक्सीन बर्बादी नहीं हुई है. देश में बीती 16 जनवरी से वैक्सीन कार्यक्रम शुरू हो गया था. देश में फिलहाल 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

खुन खुनजी गर्ल्स पीजी कॉलेज में AdMad का आयोजन

लखनऊ। आज खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा कॉलेज परिसर में ...