देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों के लिए राहत की घोषणा की है। एसबीआई ने सभी टेन्योर (समय) की MCLR में 0.10 फीसदी की कटौती कर दी है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अब 1 साल की MCLR 8.25 फीसदी से घटकर 8.15 फीसदी हो गई है। नई दरें 10 सितंबर से लागू होंगी।
वित्त वर्ष 2019-20 में एसबीआई ने पांचवीं बार ब्याज दरों में कटौती की है। ब्याज दरें घटने और बैंक के पास नकदी की अधिकता होने के कारण स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी ब्याज दरों में कटौती की है। बैंक ने रिटेल डिपॉजिट पर दरों में 0.20 से 0.25 फीसदी की कटौती की है। इसके साथ ही बल्क टर्म डिपॉजिट रेट पर 0.10 से 0.20 फीसदी की कटौती की है। अब एसबीआई की 1 साल से 2 की एफडी पर 6.7 फीसदी के बदले 6.5 फीसदी ब्याज दर मिलेगी। मई से अब तक एसबीआई कर्ज की दरों में 40 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर चुका है। इससे पहले एसबीआई ने 10 जून को भी एमसीएलआर की दरों में कटौती की थी।