Breaking News

बड़ी खबर: उत्तराखंड के मदरसों की अब बदलेगी सूरत, छात्र-छात्राओं को दिए जाएंगे लैपटॉप व टैबलेट

शिक्षा के स्तर को और मजबूत करने के लिए प्रदेश सरकार ने मदरसों में पढ़ने वालों को भी नई सौगात दी है। दरसों में स्मार्ट क्लास शुरू होंगी।सरकार की ओर से शुरू इस पहल में अब मदरसों में स्मार्ट क्लास शुरू की जाएंगी। इनमें पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप व टैबलेट दिए जाएंगे।

बता दें कि उत्तराखंड वक्फ बोर्ड की बैठक में यह तय हुआ कि पिरान कलियर दरगाह के बाहर सीसीटीवी लगाए जाएंगे। ताकि सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने कहा कि प्रदेश में संचालित 103 मदरसों में से कुछ मदरसों को स्मार्ट स्कूल की तर्ज पर चलाए जाने की तैयारी है।

बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने कहा कि दरगाह के भीतर कोई व्यक्ति नशा करके न जाए इसके लिए भी आवश्यक कदम उठाया जा रहा है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि वक्फ बोर्ड की देहरादून, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार और नैनीताल की जिन संपत्तियों पर अतिक्रमण है।

About News Room lko

Check Also

परवीन डबास ने किया तमिलनाडु स्टेट आर्मरेसलिंग चैंपियनशिप 2024 में टेबल का उद्घाटन

मुंबई। जब इस देश में एक खेल के रूप में आर्म रेसलिंग के विकास की ...