Breaking News

शेयर बाजार में बड़ी बिकवाली; सेंसेक्स 692 अंक टूटा, बैंकिंग व आईटी सेक्टर ने बढ़ाया दबाव

वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों और आईटी शेयरों में बिकवाली के कारण भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को लाल निशान पर खुले। टेक महिंद्रा के कमजोर तिमाही नतीजों के बाद आईटी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली दिखी और इससे बाजार में नकारात्मक रुझान बना। शुरुआती दो घंटों के कारोबार में ही सेंसेक्स 692.17 (0.97%) फिसलकर 70,338.65 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 191.66 (0.89%) अंक टूटकर 21,262.30 के लेवल पर कारोबार करता दिखा।

सुबह लाल निशान पर हुई कारोबार की शुरुआत
सुबह 9 बजकर 23 मिनट पर सेंसेक्स 112 अंकों या 0.16% की गिरावट के साथ 70,947 अंकों पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर,निफ्टी 34 अंकों या 0.16% की कमजोरी के साथ 21,419 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। ब्लूचिप कंपनियों में टेक महिंद्रा के शेयर उम्मीद से कमतर तिमाही परिणामों के बाद 5.5% तक गिर गए। अन्य आईटी शेयरों में एचसीएलटेक, इंफोसिस, टीसीएस और विप्रो के शेयर भी लाल निशान पर खुले।

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयर 2.3% तक लुढ़के
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जी के मालिक एस्सेल ग्रुप के मुंबई स्थिति कांटिनेंटल ऑफिस में ईडी की ओर से तलाशी अभियान चलाया गया। इसके बाद जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयर 2.3% तक लुढ़क गए। तिमाही नतीजों में मुनाफे में सालाना आधार पर लगभग दोगुने की वृद्धि होने के बाद रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयर 5% की वृद्धि के साथ खुले। सेक्टरवार बात करें तो निफ्टी आईटी में 0.87% गिरावट आई। निफ्टी फार्मा के शेयर 0.64% तक फिसले। निफ्टी बैंक, ऑटो, वित्तीय सेवाएं, मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयर भी गिरावट के साथ खुले। व्यापार बाजार में निफ्टी स्मॉलकैप100 0.46% उछला, वहीं निफ्टी मिडकैप में 0.1% मामूली की वृद्धि आई।

टाटा स्टील ने शेयरधारकों की बैठक बुलाई
टाटा स्टील ने शेयर बाजार को बताया है कि उसने आज यानी 25 जनवरी 2024 को शेयरधारकों की मीटिंग रखी है। बैठक में कंपनी की सब्सिडियरी इंडियन स्टील और वायर प्रोडक्ट्स के साथ विलय पर चर्चा की जाएगी। यह बैठक 25 जनवरी को सुबह 11 बजे से ऑडियो-वीडियो माध्यम से आयोजित की जाएगी।

About News Desk (P)

Check Also

शुरुआती झटकों के बाद बाजार में हरियाली लौटी; सेंसेक्स 486 अंक चढ़ा, निफ्टी 22550 के पार

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती झटकों के बाजवूद दमदार क्लोजिंग हुई। लगातार पांचवें ...