लखनऊ। किसान दिवस के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ढाई साल पूर्व तक प्रदेश में विपक्षी पार्टियों ने किसानों का केवल इस्तेमाल किया है जबकि भाजपा ने जब से बागडोर सम्भाली है। किसानों को पूरा सम्मान दिया है। यह भी कहा कि देश में जब से नरेन्द्र मोदी ने सत्ता सम्भाली तब से किसानों ने बदलाव महसूस करना शुरू किया। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से देश में जो किसानों के हित में जो कार्य हुए वह पहले कभी नहीं हुए। सीएम योगी पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह के जयन्ती पर विधान भवन परिषद में आयोजित किसान सम्मान दिवस के अवसर पर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद इस देश के अन्दर भारत की कृषि नीति कैसी होनी चाहिए वह आवाज चैधरी चरण सिंह बनकर निकले। पूरे देश के किसानों ने उन्हें अपना नेता माना। चैधरी जी के नाम पर लोगों ने बहुत राजनीति की लेकिन उनके जन्मस्थली पर रमाला चीनी मिल जो बन्दी की कगार पर थी उसे हमने दुबारा शुरू कराया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही किसानों की तकदीर बदलनी शुरू हुई। गन्ना किसानों के लिए सरकार ने बड़े स्तर पर काम किया। भाजपा सरकार ने पहली बार किसानों का कर्ज सफलता पूर्वक खत्म किया।
सीएम योगी ने तमाम उदाहरण देकर कहा कि वे किसानों को आश्वस्त करना चाहेंगे कि प्रदेश और देश की सरकार उनके लिए कार्य कर रही है।