दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र को ‘संकल्प पत्र’ का नाम दिया है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री व चुनाव प्रभारी प्रकाश जावडेकर, नितिन गडकरी, डॉ. हर्षवर्धन, भाजपा उपाध्यक्ष व दिल्ली के प्रभारी श्याम जाजू, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, चुनाव प्रबंधन कमेटी के संयोजक एवं राष्ट्रीय मंत्री तरुण चुघ की मौजूद रहे।
भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में बड़े वादे किए हैं। इनमें गरीबों को 2 रुपये प्रति किलो आटा, कॉलेज जाने वाली छात्रों को मुफ्त इलेक्ट्रिक स्कूटी, 9वीं जाने वाले छात्रों को साइकिल देने की बात कही गई है। साथ ही भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में दिल्ली में सरकार बनने के बाद भी फ्री बिजली पानी जारी रहने की बात कही।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विजय डॉक्यूमेंट जारी करते हुए कहा कि हम दिल्ली की तकदीर को बदलने वाले हैं। दिल्ली में वायु और जल प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या है। हमारी केंद्र सरकार ने दोनों ही दिशा में बड़े काम किए जा रहे हैं। गडकरी ने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार का फोकस साफ पानी की व्यवस्था करना है। मोदी सरकार ने जो निर्मल गंगा के तहत 7000 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट चलाया है, उसके तहत दिल्ली में 2070 तक साफ पानी की सुविधा मिलेगी। हमारी सरकार ने वेस्टर्न-ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे बनाने का काम किया है।
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा को पूर्ण बहुमत दीजिये दिल्ली चमक जाएगी। हम उनकी आवश्यक चीजों की रक्षा के लिए संकल्प लेते हैं। मुफ्त चीजों से दिल्ली का विकास नहीं होगा।
भाजपा के घोषणापत्र की मुख्य बातें-
यमुना को प्रदूषण मुक्त करने का वादा
दिल्ली को वायु प्रदूषण के मुक्त करने का ऐलान
दिल्ली में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार
बिजली-पानी पर सब्सिडी जारी रहेगी। इसे नहीं बदलेंगे।
नई अधिकृत कॉलोनी के लिए डेवलेपमेंट बोर्ड
व्यापारियों में एक साल में लीज़ होल्ड से फ्री होल्ड का काम पूरा
सीलिंग ना होने के लिए नियम और कानून में बदलाव
किराएदारों के हितों की रक्षा करना
जिनको गेंहू मिलती है उन्हें 2 रुपये किलो पिसा हुआ आटा
दिल्ली को टैंकर माफिया से मुक्त कराएंगे
हर घर नल से शुद्ध जल देने की योजना
दिल्ली में 200 नए स्कूल खोलना
दिल्ली में 10 नए बड़े कॉलेज खोलना
गरीब विधवा की बेटी की शादी के लिए 51 हजार का उपहार देंगे
9वीं कक्षा की छात्रों को फ्री साइकिल मिलेगी