Breaking News

उत्तर प्रदेश के देवरिया से भाजपा विधायक जन्मेजय सिंह का निधन

उत्तर प्रदेश के देवरिया सदर के भाजपा विधायक जन्मेजय सिंह का निधन हो गया है. वे कई महीनों से बीमार चल रहे थे. लखनऊ में उनकी मौत के बाद उनके क्षेत्र में शोक का माहौल है. जन्मेजय सिंह सदर तहसील के देवगांव के रहने वाले थे. वह 75 वर्ष के थे.

जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात अचानक उनकी तबियत ज्यादा खराब हो गई. इस दौरान उन्हें सिविल अस्पताल फिर लोहिया संस्थान ले जाया गया. उन्हें हार्ट अटैक हुआ था. डॉक्टर जब तक स्थिति को संभालते उनकी मौत हो चुकी थी. इलाज के दौरान विधायक का कोरोना टेस्ट भी किया गया था, जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

जन्मेजय सिंह का जन्म 7 जुलाई, 1945 को देवरिया में त्रिलोकीनाथ सिंह के घर हुआ था. उनकी पत्नी का नाम गुजराती देवी है और उनके 3 बेटे और 4 बेटियां हैं. वह बीजेपी से लगातार दो बार से विधायक थे. 2012 में उन्होंने बसपा प्रत्याशी  प्रमोद सिंह को हराया था. वहीं 2017 में उन्होंने सपा के उम्मीदवार जेपी जायसवाल को बड़े अंतर से मात दी थी.

About Aditya Jaiswal

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...