देश में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं थम रहा है. आंकड़ों के अनुसार अगस्त के महीने में अब तक देश में 12 लाख से ज्यादा नए मरीज सामने आये हैं, जो बीते किसी भी महीने की तुलना में सर्वाधिक है.
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 68,898 नए मामले सामने आए हैं् देश में अब कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 29,05,824 तक पहुंच गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 983 लोगों की मौत हुई है और अबतक कोरोना वायरस के संक्रमण से देश में 54,849 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोरोना संक्रमण की रिकॉर्ड 9,18,470 जांच की गईं और इसी के साथ देश में कोविड-19 की कुल की गई जांचों की संख्या 3.26 करोड़ से ज्यादा हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में लोगों के संक्रमित होने की दर आठ प्रतिशत से नीचे चली गई है.