भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को यूपी के फ़िरोज़ाबाद जनपद में थे.उन्होंने शिकोहाबाद में डोर टू डोर कैम्पेयन किया और बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट भी मांगे.नड्डा ने बीजेपी नेताओं के साथ सरकार की उपलब्धि वाले पेम्पलेट भी वितरित किया.करीव एक किलोमीटर की दायरे में उन्होंने जान संपर्क किया.
इस दौरान गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत किया गया.लोगो ने बीजेपी और जेपी नड्डा जिंदाबाद,जय श्री राम के नारे भी लगाए. छतों से महिलाओं ने उन पर पुष्प वर्षा की साथ ही कई स्थानों पर इनकी आरती भी उतारी गई.जहां जहां जेपी नड्डा गए वहाँ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे.रस्सी की बेरिकेटिंग कर भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की गयी.
हालांकि वह मीडिया से दूर रहे.इससे पहले उन्होंने शिकोहाबाद के एक निजी गेस्ट हाउस में पीएम मोदी के मन की बात सुनी साथ ही दो मिनट का मौन धारण कर महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए.उन्होंने पीएम मोदी की सराहना की और कहा कि पीएम मन की बात राजनीति करने के लिए नहीं करते है बल्कि उनकी बात से देश का हौसला बढ़ता है।
रिपोर्ट-मयंक शर्मा