Breaking News

2 दिन के दौरे पर लखनऊ आएंगे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, इस विषय पर हो सकती है चर्चा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 21 जनवरी से दो दिन के दौरे पर लखनऊ आ रहे हैं. 21 और 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने के दौरान जेपी नड्डा प्रदेश के शीर्ष नेताओं और सरकार के सदस्यों के साथ अहम बैठक करेंगे. बीजेपी सूत्रों ने कहा कि पार्टी प्रमुख की यात्रा के दौरान कैबिनेट में फेरबदल की संभावनाओं पर भी चर्चा की जा सकती है.

बता दें कि अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश बीजेपी में शामिल हुए पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा और विधान परिषद चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवार होने के बाद इस संबंध में अटकलें तेज हो गई हैं. अरविंद शर्मा ने प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी माना जाता है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

महाकुंभ में बसों की तरह ट्रेनों के अंदर मिलेंगे रेल टिकट, टिकट काउंटर पर नहीं लगाई पड़ेगी लाइन

प्रयागराज। महाकुंभ के दौरान रेलवे प्रशासन इस बार एक विशेष व्यवस्था करने जा रहा है। ...