Breaking News

ताश के पत्तों की तरह उत्तर प्रदेश में बिखरी BJP की सरकार, यूपी कैबिनेट के मंत्री ने कहा-“देश के सबसे बड़े OBC नेता…”

भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश  इकाई के कई नेताओं ने सरकार पर दलितों, पिछड़ों को सम्मान ना देनें और उनकी आवाज ना सुनने का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी है.

अब बीजेपी इस मुद्दे पर डैमेज कंट्रोल में जुट गई है ताकि चुनाव के ठीक पहले मची इस भगदड़ के गलत संदेश ना जाएं. यूपी कैबिनेट में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह  ने कहा है कि इस देश के सबसे बड़े ओबीसी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  हैं.

बीजेपी छोड़कर जाने वाले अधिकतर नेताओं के समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर सिंह ने कहा कि जो लोग पार्टी छोड़कर जा रहे हैं वह सिर्फ यह बता दें कि सपा ने अपने कार्यकाल में यादव और मुस्लिमों को छोड़कर अन्य पिछड़ों और दलितों के लिए क्या किया है?

सिंह ने यह दावा भी किया कि बीजेपी इस चुनाव में भी 300 से अधिक सीटें हासिल करेगी. बता दें बीते कुछ दिनों बीजेपी के 3 मंत्री- स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी, दारा सिंह चौहान समेत कुल 14 लोगों ने पार्टी छोड़ दी है

About News Room lko

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...