Breaking News

भाजपा के कमल दोहरे जीतेंगे अध्यक्ष पद का चुनाव : रामशंकर कठेरिया

औरैया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद एवं केन्द्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया ने दावा करते हुए कहा कि औरैया में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा के साथ संख्या बल है जिस कारण पार्टी प्रत्याशी कमल सिंह दोहरे निश्चित रूप से चुनाव जीतेंगे।

सांसद कठेरिया ने यह दावा शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद की नामांकन प्रक्रिया के दौरान तुर्कीपुर स्थित पार्टी कार्यालय कर किया। उन्होंने कहा कि भाजपा समर्थित प्रत्याशी कमल सिंह दोहरे युवा व संघर्षशील है, पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बना कर एक अच्छे व्यक्ति को मौका दिया गया है जिसके लिए निश्चित तौर प्रदेश नेतृत्व बधाई का पात्र है।

उन्होंने कमल दोहरे की जीत का दावा करते हुए कहा कि हमारे पास जीत का गणित है क्योंकि 23 में से 14 जिला पंचायत सदस्य हमारे प्रत्याशी का समर्थन कर रहे हैं और हम सब कमल सिंह दोहरे का नामांकन कराने आये हैं। इस मौके पर राज्यसभा सांसद गीता शाक्य, कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत, भाजपा नेत्री मंजू सिंह, जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा व प्रत्याशी कमल सिंह दोहरे मौजूद थे।

रिपोर्ट-शिव प्रतिप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शुक्रवार को 1335 ग्राम पंचायतों में किया गया ग्राम चौपालों का आयोजन

लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) के निर्देशन में ...