रायबरेली। थाना भदोखर के प्रभारी रहे अशोक कुमार त्रिपाठी के स्थानांतरण के बाद थाना भदोखर के नए प्रभारी के रूप में बछरावां थाने से निरीक्षक G D Shukla (गऊदीन शुक्ला) ने कार्यभार सम्भाल लिया है। चार्ज सम्भालते ही उन्होंने कहा कि गरीब आदमी को न्याय दिलाने ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी तथा दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। साथ ही संदिग्ध अपराधी किस्म के लोगो को चिन्हित कर उनकी हर गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी।
G D Shukla : अवैध कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश
श्रीशुक्ला ने कहा कि, “समस्याओं को लेकर हर छोटे से छोटा व्यक्ति हमसे सीधे आकर सम्पर्क करें।क्षेत्र में अपराधों व सभी अवैध कारोवार पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जायेगा। चोर, बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाकर उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।”
दलालों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गुंडई बिल्कुल बर्दाश्त नही की जाएगी तथा अपराधी सलाखों के पीछे नजर आएंगे। साथ ही उन्होंने सही व्यक्तियों को पूरी तरह न्याय दिलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि थाने में दलालों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। क्षेत्र में शाति व्यवस्था कायम रखना व क्षेत्रवासियों की प्रत्येक समस्या का अभिलंब समाधान करने का प्रयास किया जायेगा।