रायबरेली/महराजगंज। हनुमानगढ़ी मैदान में आयोजित की गई ब्लॉक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी लालमणि राम कनौजिया ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण व बैच अलंकरण कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर महराजगंज ब्लॉक की आठ न्याय पंचायतों में न्याय पंचायत स्तर की विजयी टीमों व प्रथम,द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं ने ब्लॉक स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि प्रभात साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है,जिस प्रकार से सुधा सिंह व आर.पी. सिंह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया उसी प्रकार से हमारे सरकारी परिषदीय विद्यालयों के बच्चे खेल के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर उच्च स्तर पर खेलने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा प्रतिभाशाली बच्चों को मैं यथासंभव सहायता उपलब्ध कराऊंगा।
ये भी पढ़ें – Kohli ने जड़ा करियर का 24वां शतक
खेल प्रतियोगिता में छात्र-छात्रों ने मारी बाजी
प्राथमिक स्तर बालक वर्ग कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय नहरिया प्रथम,पारा कला दूसरे स्थान पर रहा।खो-खो बालक वर्ग में नहरिया प्रथम स्थान पर जबकि पोखरनी दूसरे स्थान पर रहा। लंबी कूद में प्राथमिक विद्यालय महाराजगंज का छात्र सोनू प्रथम स्थान पर रहा बालिका वर्ग में स्वाति ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। पोखरनी का छात्र सुरेंद्र प्राथमिक स्तर पर दूसरे स्थान पर रहा। बालक वर्ग की कबड्डी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय हलोर प्रथम स्थान पर रहा। खो-खो में हलोर प्रथम जबकि दूसरे स्थान पर पूरे बरियार सिंह दूसरे स्थान पर रहा। लंबी कूद बालक वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय हलोर का छात्र विजय प्रथम स्थान पर रहा जबकि अन्दूपुर का छात्र अमन कश्यप द्वितीय स्थान पर रहा। उच्च प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रथम स्थान पर रहा जबकि हलोर पूर्व माध्यमिक विद्यालय द्वितीय स्थान पर रहा खो-खो बालिका वर्ग जूनियर स्तर पर हलोर प्रथम स्थान पर रहा जबकि कोटवा मदनिया दूसरे स्थान पर रहा।लंबी कूद में कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय महाराजगंज की छात्रा पूजा ने सबसे लंबी छलांग लगाई जबकि द्वितीय स्थान पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय महाराजगंज की शिवानी रही। ऊंची कूद में भी कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय की छात्रा पूजा अव्वल रही जबकि हलोर की सोनम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
गणमान्य रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद अवस्थी ,मंत्री प्रदीप चौरसिया, सुरेंद्र शर्मा, सगीर अहमद, इरशाद सिद्दीकी, विवेक कुमार सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष शिव शंकर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मधुकर सिंह, संतोष कुमार, रेखा मौर्य, दयाशंकर सिंह, अनुदेशक संदीप, अनुदेशक हरिहर, धुन्ना लाल, सुरेश कुमार, आशीष , संदीप पाल ,ज्ञानेंद्र प्रताप, शंकर भगत सिंह ,अवनीश कुमार ,प्रभात कुमार सिंह, क्रीडा प्रतियोगिता प्रभारी संजय कनौजिया एवं जय करण एबीआरसी महाराजगंज सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – राजन प्रजापति