Breaking News

भाषा विश्वविद्यालय में लगा रक्तदान शिविर

लखनऊ। आज ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर से पहले एक कार्यशाला में किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय से आये डॉ शिवम ने रक्तदान के महत्व एवं रक्तदान के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी दी।

भाषा विश्वविद्यालय

कार्यक्रम के समन्वयक एवं विश्वविद्यालय के कुलानुषासक डॉ नीरज शुक्ल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए अपना 55वां रक्तदान भी किया। कार्यक्रम कि अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कार्यकारी कुलपति प्रो मसऊद आलम ने कहा कि लगभग सभी धर्मो में रक्तदान के महत्व को बताया गया है।

👉भाषा विश्वविद्यालय के एमटेक एवं एमबीए के विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट

रक्तदान कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की समन्वयक डॉ नलिनी मिश्रा, कार्यक्रम अधिकारी क्रमशः डॉ ज़फरून नक़ी, डॉ शचिन्द्र शेखर, डॉ पूनम चैधरी, डॉ अभय कृष्णा एवं प्रो एहतेशाम अहमद, डॉ मनीष कुमार, डॉ जै़बुन निशां, आफरीन फातिमा, डॉ अताउर रहमान, डॉ तनु डंग, प्रो फ़खरे आलम अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो तनवीर ख़दीजा इत्यादि ने सहभागिता की।

भाषा विश्वविद्यालय

इस रक्तदान शिविर में भाषा विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी इकाईयों, राष्ट्रीय कैडट कोर एवं रोवर्स-रेजर्स ने सहयोग किया।

👉यूपी निकाय चुनाव: सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने पर होगी जेल, एसएसपी ने जारी की ये गाइडलाइन

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...