Breaking News

पत्नी पर फेंका तेजाब

गोरखपुर। गुलरिहा क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर एक, तेतरिया टोले में पत्नी के ऊपर तेजाब फेंकने के आरोपित श्रीराम निषाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की माने तो पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। गांव के ही एक व्यक्ति के साथ पत्नी का अनैतिक रिश्ता होने के संदेह में उस पर तेजाब फेंकने की बात कही है।
एसपी नार्थ अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि गुलरिहा बाजार में स्टेट बैंक के पास से उसे गिरफ्तार किया गया। उस समय वह भागने की फिराक में था। उसके गुलरिहा बाजार में होने का पता चलते ही उप निरीक्षक अरविंद कुमार यादव और हेड कांस्टेबल हरेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंच कर उसे दबोच लिया। शाम को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जंगल डुमरी नंबर एक तेतरिया टोला निवासी श्रीराम की पत्नी नीलम (34) शुक्रवार की रात बेटी के साथ कमरे में लेटकर टीवी देख रही थीं। इसी दौरान श्रीराम ने उनके ऊपर तेजाब फेंक दिया था, जिससे उनका चेहरा बुरी तरह से झुलस गया। तेजाब के छींटे बेटी के चेहरे पर भी पड़ गए थे, जिससे वह भी झुलसी है। मेडिकल कालेज में दोनों का उपचार चल रहा है।

About Samar Saleel

Check Also

रेडियंस इंटरनेशनल लखनऊ में आईबी बोर्ड शुरू करने वाला पहला स्कूल

Lucknow। रेडियन्स इण्टरनेशनल स्कूल (Radiance International School) के तत्वाधान में आज लखनऊ के गोमती नगर ...