Breaking News

बीएमओ डॉक्टर टिंकू वर्मा ने किया ब्लड सेल मशीन काउंटर का शुभारंभ

बीनागंज। ब्लॉक चाचौड़ा अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीनागंज एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंभराज को विधायक लक्ष्मण सिंह के प्रयास से गैल इंडिया लिमिटेड के सौजन्य से ब्लड सेल काउंटर मशीन मिली है। दोनों ही स्थानों पर बीएमओ डॉ टिंकू वर्मा द्वारा खून की जांच करने वाली अत्याधुनिक मशीन का शुभारंभ किया।

इस मशीन के माध्यम से खून में इन्फेक्शन और अन्य बीमारियों का पता लगाने में मदद मिलेगी और भी अन्य कई प्रकार की बीमारियों की जांच इससे आसान हो जाएगी। बीएमओ डॉ. टिंकू वर्मा ने उपस्थित लैब टेक्नीशियन को इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी और इसका विधिवत औपचारिक शुभारंभ किया।

इस दौरान दोनों ही स्थानों पर बीएमओ ने उपस्थित होकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंभराज प्रभारी डॉ. हिमांशु मित्तल भी शुभारंभ के समय उपस्थित रहे एवं डॉ. शरद यादव, डॉ. अमित श्रीवास्तव, डॉ. महेश जाटव के साथ समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा।

रिपोर्ट-विष्णु शाक्यवार

About Samar Saleel

Check Also

सिरफिरे युवक ने पहले युवती पर और फिर खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, शादी कहीं और तय होने से था आहत

रुड़की:  रुड़की के बुग्गावाला क्षेत्र के ग्राम बुधवाशहीद स्थित रेस्टोरेंट में कार्य करने वाली लड़की ...