Breaking News

हमारा घर-हमारा विद्यालय से हुई शिक्षा सत्र 20-21 की शुरुआत

बीनागंज। वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण घर पर ही ऑनलाइन शिक्षण, टीवी व रेडियो के माध्यम से बच्चे अध्ययन कर रहे हैं। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा पालकों को अवगत कराया कि प्रातः 10:00 बजे घर पर ही घंटी बजा कर बच्चों को पढ़ने हेतु घर पर ही विद्यालय लगाना है एवं 1:00 बजे छुट्टी की घंटी बजाना।

विद्यालय के शिक्षकों द्वारा छात्र छात्राओं से व्हाट्सएप नंबर लिए गए एवं रेडियो व टीवी के शैक्षणिक कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया गया। इसके साथ ही नवीन पुस्तके वितरण की गई तथा गृहकार्य करने हेतु पुरानी वर्कबुक भी प्रदान की गई।

शिक्षकों द्वारा मोहल्ला कक्षाएं लगाई गई एवं प्रतिदिन पांच अभिभावकों से फोन पर सम्पर्क तथा पांच अभिभावकों से व्यक्तिगत सम्पर्क द्वारा शिक्षण की व्यवस्था की गई। एकीकृत शाला शासकीय माध्यमिक विद्यालय झूंकरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज यादव एवं समस्त स्टाफ द्वारा ग्राम झुकरा में मोहल्ला कक्षाएं प्रारम्भ की गयी हैं।

रिपोर्ट-विष्णु शाक्यवार

About Samar Saleel

Check Also

एनएसडीसी और इस्कॉन ने पूरे भारत में आदिवासी एवं हाशिए पर पड़े युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए साझेदारी की

• प्रशिक्षित व्यक्तियों को 2025 में प्रयागराज में आगामी महाकुंभ किचेन में नियोजित होने का ...