Breaking News

आदि कैलाश यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं की जीप दुर्घटनाग्रस्त, सभी 6 लोगों के शव बरामद

पिथौरागढ़ के धारचूला-गूंजी मार्ग पर तंपा मंदिर के पास 500 मीटर खाई में गिरी जीप में सवार सभी 6 यात्रियों के शव गुरुवार सुबह बरामद किए गए। बुधवार को आदि कैलाश जाने वाले यात्रियों को लेकर लौट रही जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जीप में 4 लोग कैलाश यात्रा के लिए आए थे जबकि दो स्थानीय लोग सवार थे।

एसडीआरएफ की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक मनोज धोनी की अगुवाई में एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई लेकिन भारी बारिश के चलते दुर्घटना के तुरंत बाद बचाव एवं राहत कार्य चलाया जाना संभव नहीं था। वाहन (UK04-TB 2734) में कुल 06 लोग सवार थे, जो आदि कैलाश यात्रा के लिए आये थे। इनमें से 02 स्थानीय निवासी थे।

आज सुबह एसडीआरएफ टीम ने स्थानीय पुलिस व अन्य बचाव इकाइयों की मदद से संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। गहरी खाई में उतर कर बचाव कर्मी दुर्घटनाग्रस्त जीप तक पहुंचे। जहां जीप में सवार सभी छह के शव बरामद किए गए। इनमें बंगलुरू निवासी सत्यब्रदा पारैदा (59), हैदराबाद निवासी नीलाला पन्नोल (58), मनीष मिश्रा (48), दिल्ली निवासी प्रज्ञा (52), पिथौरागढ़ निवासी हिमांशु कुमार (24) व वीरेंद्र कुमार (39) शामिल हैं। राहत कर्मी शवों को निकाल कर बाहर ले आए हैं।

About News Desk (P)

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...