बॉलीवुड के दिगवंत एक्टर कादर खान (Kader Khan) आज अगर हमारे बीच होते तो वह अपना 82 जन्मदिन सेलिब्रेट करते. आज कादर का जन्मदिन है. उनका जन्म 22 अक्टूबर, 1935 में अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था. उनका बचपन बेहद गरीबी में गुजरा था. उनकी मां का नाम इकबाल बेगम व पिता का नाम अब्दुल रहमान था. कादर खान उर्दू शायरी पढ़ने लिखने के शौकीन हैं.
कादर खान ने अपनी पढ़ाई की आरंभ एक म्युनिसिपल स्कूल से प्रारम्भ की थी. उसके बाद उन्होंने इस्माइल कॉलेज से अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. उन्होंने इंजीनियरिंग में भी डिप्लोमा कर रखा है, फिल्म जगत में आने से पहले पहले वह एक कॉलेज में लेक्चरर थे. वो एमएच सैबू सिद्दिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर बने. कादर खान की विवाह अजरा खान से हुईं. जिससे उनके तीन बेटे सरफराज, कुद्दुस खान व शाहनवाज खान हैं. जिसमें से एक कनाडा में रहता है. उनका एक बेटा सरफराज खान बॉलीवुड एक्टर है.
आपको बता दें कि आज भले ही कादर खान हमारे बीच में न हो लेकिन उनके फनी डायलॉग्स व कॉमेडी सीन्स आज भी चाव से देखे जाते हैं. कादर खान ने करीब 300 फिल्मों में कार्य किया है तो 250 से ज्यादा फिल्मों में डायलॉग्स लिखे हैं. एक्टर बनने से पहले उन्होंने रणधीर कपूर, जया बच्चन की फिल्म ‘जवानी दीवानी के लिए संवाद लिखे थे. पटकथा लेखक के तौर उन्होंने मनमोहन देसाई व प्रकाश मेहरा के साथ कई फिल्मों में योगदान दिया. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको दिखा रहे हैं उनके 10 चुनिंदा सीन्स जो बेहद फनी है व एंटरटेनिंग हैं.