फिल्म जगत। मशहूर पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त अभिनेत्री, अपनी अदा से सबका दिल जीतने वाली मिस्टर इंडिया गर्ल Sridevi श्रीदेवी का हृदयाघात से निधन।
Sridevi का दुबई में हुआ निधन
मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी(Sridevi) का बीते रात 54 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
सूत्रों के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ। जहां वह अपने भतीजे मोहित मारवा की शादी में शामिल होने के लिए अपने परिवार के साथ गई थीं।
पारिवार के एक सदस्य ने बताया
शादी के बाद उनके परिवार के कुछ सदस्य दुबई से लौटे गए थे, तथा श्रीदेवी, बोनी और उनकी छोटी बेटी ख़ुशी वहीँ रुक गए थे। जबकि उनकी बड़ी बेटी जानवी शूटिंग में व्यस्तता के कारण परिवार के साथ दुबई नहीं गयीं थी।
श्रीदेवी ने ” सोलवां सावन” के साथ बॉलीवुड में रखा था कदम
- एक बहुमुखी प्रतिभा से धनी अभिनेत्री श्रीदेवी ने 1 9 78 में “सोलवां सावन” के साथ बॉलीवुड की शुरुआत की।
- लेकिन पांच साल बाद “हिम्मतवाला” से सफलता मिली ।
- अपनी कुशल अदाओं व नशीली आँखों ने उन्हें हिंदी फिल्म उद्योग में सबसे पसंदीदा कलाकारों में से एक बना दिया।
- श्रीदेवी ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड फिल्मों में काम किया था।
कई प्रशंशनीय फिल्मों से जीता सबका दिल
अभिनेत्री श्रीदेवी ने मवाली ,तोहफा ,मिस्टर इंडिया,चांदनी ,चालबाज़, लम्हें, और “गुमराह जैसे फिल्मों से अपनी अदाकारी का लोहा मनवा खूब वाहवाही लूटी।
2012 में उन्होंने ” इंग्लिश विंग्लिश” से फिल्मों में सफलता पूर्वक वापसी की।
सरकार ने उन्हें 2013 में पद्मश्री से भी नवाजा ।
मुंबई लाया जायेगा पार्थिव शरीर
मशहूर पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त अभिनेत्री श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को मुंबई लाया जाएगा ,जहाँ उनका अंतिम संस्कार होगा।