Breaking News

बेहद रोमांचक Match जीता भारत

केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका को भारत ने बीते रात आखिरी और निर्णायक T20 Match में 7 रन से हरा दिया। हालाँकि एक समय ऐसा भी आया जहाँ भारत के हाथ से जीत फिसलती नज़र आ रही थी। किन्तु अंत में जीत भारत की झोली में आयी।

डेब्यू Match खेल रहे क्रिस्टियन जोंकर ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

debutant Christiaan Jonker-samar saleelएक समय ऐसा आया जब लगा की भारत आसानी से यह Match जीत जाएगा।आखिरी के 3 ओवर बचे थे जिसमे मेजबान टीम को 53 रन बनाने थे और वो भी तब जब उसने अपने सभी प्रमुख बल्लेबाजों को गंवा दिए थे।
लेकिन क्रिस्टियन जोंकर जो की अपना डेब्यू मैच खेल रहे थे , ऐसा प्रदर्शन किया कि एक समय लगा की यह खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिलाकर ही रहेगा ।

18 वें ओवर में जोंकर ने लगाया छक्का

शार्दुल ठाकुर के डाले गए 18 वें ओवर में जोंकर ने 1 छक्का और 3 चौके लगा 18 रन बना दिया।

जिसके बाद 2 ओवर में 35 रन चाहिए थे।अन्तिम ओवर में दक्षिण अफ्रीका के जीत के लिए गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ 1 9 रन चाहिए थे।

आखिरी ओवर में बने शानदार 11 रन

  • दक्षिण अफ्रीका के तरफ़ से जोंकर और फरहान बेहारदीन ने आखिरी ओवर में शानदार 11 रन बनाए।
  • जोंकर 24 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 49 रन बनाकर मैच के अंतिम गेंद पर आउट हुए ।
  • इसी के साथ भारत ने आखिरी T20 जीत लिया।
  • भारत ने 7 विकेट पर 172 रन बनाए थे जिसमे शिखर धवन ने 47 और सुरेश रैना ने 43 रनों की पारी खेली।
  • जवाब में दक्षिण अफ्रीका 6 विकेट पर कप्तान जेपी डुमिनी के 55 और जोंकर के 49 रन के बदौलत 165 रन ही बना पाया।

About Samar Saleel

Check Also

RCB के कप्तान ने हार के लिए सिराज एंड कंपनी को ठहराया कसूरवार, हार्दिक ने बुमराह-सूर्या की तारीफ की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को लगता है कि उनकी टीम के गेंदबाजी ...