Breaking News

”मुंबई के 7 मल्टीप्लेक्सों में होने वाला है बम ब्लॉस्ट”, युवक के ट्वीट के बाद शहरभर में दौड़ी पुलिस

मुंबई पुलिस ने हरियाणा के एक 19 साल के युवक को शहर के कुछ सिनेमाघरों में बम विस्फोट के बारे में झूठी पोस्ट ट्वीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त (साइबर) रशमी करंदीकर ने सोमवार को यहां बताया कि बनवारी सिंह नामक एक युवक ने 22 जनवरी को ‘कमांडो सिंह’ नाम के फर्जी ट्वीट अकाउंट से कहा था कि पालघर जिले में मलाड, अंधेरी और वसाई में सात मल्टीप्लेक्सों में विस्फोट होंगे। उसने ट्वीट में मुंबई पुलिस और पुलिस आयुक्त टैग किया था।

पुलिस के अनुसार उसने अपने ट्विटर पोस्ट में कहा था कि विस्फोट सात मल्टीप्लेक्सों में होंगे जहां हिंदी फिल्म ‘मैडम मुख्यमंत्री’ के शो जारी है अधिकारी ने बताया कि इस संदेश के बाद पुलिस ने विभिन्न सिनेमाघरों की जांच की और बाद में इसे झूठा ट्वीट पाया।
इस बीच आरोपी ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया। पुलिस के मामला दर्ज करने के बाद साइबर शाखा ने आरोपी की तलाश शुरु कर दी। आरोपी को पिछले हफ्ते हरियाणा से गिरफ्तार किया गया और उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...