Breaking News

फ्रेंडली मैच के साथ बिधूना प्रीमियर लीग सीजन -2 का हुआ शुभारंभ, उन्नाव की महिला टीम ने कानपुर को 5 विकेट से हराया

उन्नाव की एंजलीना वर्मा बनी वूमेन आफ द मैच, कप्तान ईशा मावी ने उठाई विजेता ट्राफी

बिधूना/औरैया। कस्बा के तहसील मैदान पर बिधूना की ऐतिहासिक क्रिकेट लीग बिधूना प्रिमियर लीग सीजन-2 का रविवार को शुभारंभ हुआ। लीग में पुणे, गुरुग्राम हरियाणा, दिल्ली, बनारस, लखनऊ, पानीपत, मुरादाबाद, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, अलीगढ़, इलाहाबाद, आगरा व मथुरा की टीमें भाग लेंगी। उद्घाटन मुकाबला कानपुर व उन्नाव की महिला क्रिकेट टीमों के बीच मैत्री मैच के रूप में खेला गया। जिसमें उन्नाव ने कानपुर को 5 विकेट से हराकर जीत हासिल की‌। प्रतियोगिता का शुभारंभ तुलसीराम महाविद्यालय के प्रबंधक केशवेन्द्र यादव ने फीता काटकर किया।

BPL SESSION -2..... फ्रेंडली मैच के साथ ही बिधूना प्रीमियर लीग का हुआ शुभारंभ, उन्नाव की महिला टीम ने कानपुर 5 विकेट से हराया

कस्बा बिधूना के तहसील ग्राउंड पर रविवार से बिधूना प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की शुरुआत हुई। लीग का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही कस्बा में शानदार लीग के आयोजन के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया। इसके बाद नारी सशक्तिकरण के मद्देनजर कानपुर और उन्नाव की महिला टीमों के बीच एक रोमांचक मैत्री मैच देखने को मिला।

BPL SESSION -2..... फ्रेंडली मैच के साथ ही बिधूना प्रीमियर लीग का हुआ शुभारंभ, उन्नाव की महिला टीम ने कानपुर 5 विकेट से हराया

मैच में कानपुर की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी में कप्तान वर्षा के अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सकी। कानपुर की तरफ से वर्षा ने सर्वाधिक 57 रन एवं सौम्या कटियार ने 22 रन बनाए। कप्तान के अर्धशतक व अन्य के मिले जुले प्रयास से कानपुर ने 20 ओवर में 123 रन बनाए। गेंदबाजी में उन्नाव की तरफ से एंजेलिना ने 16 रन देकर 2, स्वीटी ने 27 रन देकर 2 व सिम्मी ने 8 रन देकर 4 विकेट लिए।

BPL SESSION -2..... फ्रेंडली मैच के साथ ही बिधूना प्रीमियर लीग का हुआ शुभारंभ, उन्नाव की महिला टीम ने कानपुर 5 विकेट से हराया

वहीं 20 ओवर में 124 रन का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी उन्नाव की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पांचवें ओवर में ही 18 रन पर तीन विकेट पवेलियन वापस लौट गए। यहां से उन्नाव की कप्तान ईशा मावी ने मोर्चा संभाला और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम को जीत के द्वार तक ले गई।

👉  राम मंदिर के लिए मुफ्त तीर्थयात्रा करा रहे बीजेपी नेता, ट्रेनों के साथ अब बसें भी हो रही रवाना

BPL SESSION -2..... फ्रेंडली मैच के साथ ही बिधूना प्रीमियर लीग का हुआ शुभारंभ, उन्नाव की महिला टीम ने कानपुर 5 विकेट से हराया

कप्तान ईशा ने 35 गेंद में 61 रन की पारी खेली जिसमे उन्होंने 9 चौके, 2 छक्के लगाए। स्वीटी 12 रन व एंजेलिना 28 ने अपने कप्तान का बखूबी साथ दिया और 17वें ओवर में ही 5 विकेट से मैच जीत लिया।

BPL SESSION -2..... फ्रेंडली मैच के साथ ही बिधूना प्रीमियर लीग का हुआ शुभारंभ, उन्नाव की महिला टीम ने कानपुर 5 विकेट से हराया

उन्नाव की एंजेलिना वर्मा इस मैच की वूमेन ऑफ द मैच रही। शाम 5 बजे तक चले मैच का समापन जिला पंचायत अध्यक्ष औरैया कमल सिंह और डॉ एस पी सिंह ने किया। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम की कप्तानों को ट्राफी एवं सभी खिलाड़ियों को मोमेंटों प्रदान किए। इस मैच की लाइव कमेंट्री राज त्रिपाठी और अमन शर्मा द्वारा की गई।

लीग के अध्यक्ष शेखर यादव ने बताया कि सभी दर्शक मैचों का यूट्यूब चैनल bidhuna cricket live पर सजीव प्रसारण एवं  cricheroes पर लाइव स्कोर का आनंद उठा सकेंगे।।

BPL SESSION -2..... फ्रेंडली मैच के साथ ही बिधूना प्रीमियर लीग का हुआ शुभारंभ, उन्नाव की महिला टीम ने कानपुर 5 विकेट से हराया

इस अवसर पर लीग के अध्यक्ष शेखर यादव, कोषाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह सभासद, सुदीप कुशवाह, सतेंद्र यादव टिंकू सभासद, रानू खान सभासद, मोनू भदौरिया, गौरव भदौरिया, आलोक कुमार, पारस सेंगर, सत्यम त्रिवेदी, प्रशांत यादव, मुकुल यादव, शशांक पाल, राहुल शाक्य, अंशू गुप्ता व परवेज आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About reporter

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...