Breaking News

अकाउंट हैक हुआ तो भड़कीं ब्राजील के राष्ट्रपति की पत्नी, मस्क ने कसा तंज तो दिया करारा जवाब

ब्राजील की प्रथम महिला और राष्ट्रपति लूला सिल्वा की पत्नी रोसांगेला ‘जांजा’ लूला दा सिल्वा और दिग्गज कारोबारी एलन मस्क के बीच जुबानी जंग छिड़ती दिख रही है। जांजा ने मस्क की सोशल मीडिया कंपनी एक्स पर केस करने की धमकी दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीते हफ्ते उनका एक्स का खाता हैक हो गया था। इस दौरान उनके खाते से हैकरों ने महिला विरोधी संदेश पोस्ट किए थे। उनका कहना है कि इस प्लेटफॉर्म के मालिक ने इस घटना पर भी अपनी आदत का परिचय दिया है।

11 दिसंबर को हुआ था हैक
57 वर्षीय रोसांगेला सिल्वा का एक्स खाता 11 दिसंबर को हैक किया गया था। उनके खाते से उनका और उनके पति राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा का मजाक उड़ाते हुए कई अपमानजनक पोस्ट किए गए थे। ब्राजील पुलिस फिलहाल इसकी जांच कर रही है। जांजा ने कहा कि मस्क इस घटना को नजरअंदाज कर रहे हैं। यह केवल मेरे साथ ही नहीं हुआ है बल्कि हर दिन हजारों महिलाओं के साथ होता है।

12 लाख फॉलोअर्स
रोसांगेला सिल्वा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 12 लाख फॉलोअर्स हैं। सिल्वा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ‘मैं रोजाना जिन घृणित और अपमानजनक हमलों का सामना करती हूं, वे एक नए स्तर पर पहुंच गए हैं। मेरा एक्स खाता हैक कर लिया गया है। खाते से मेरे खिलाफ महिलाओं के प्रति द्वेषपूर्ण और हिंसक संदेश पोस्ट किए गए।’

कंपनी पर केस करने की धमकी
जांजा ने इस सप्ताह की शुरुआत में कंपनी पर मुकदमा करने की धमकी दी। उन्होंने दावा किया कि खाते से पोस्ट हटाने और फिर से पहुंच हासिल करने में मदद करने के अनुरोधों को नजरअंदाज किया गया। कई अनुरोधों के बावजूद ढिलाई की गई।

एलन मस्क का जवाब
सिल्वा के आरोप पर एलन मस्क ने बुधवार को कहा कि इसमें कंपनी का कोई दोष नहीं है। उन्होंने कानूनी खतरे का जिक्र करने वाले पोस्ट पर कहा, ‘यह समझ नहीं आ रहा है कि किसी के द्वारा उनके पासवर्ड का पता लगाना हमारी जिम्मेदारी कैसे हो गई।’

जांजा का पलटवार
जांजा ने प्रतिक्रिया को मस्क की आदत के रूप में बताया। उन्होंने कारोबारी के बयान पर कहा, ‘मैंने यह नहीं कहा कि मेरे खाते का पासवर्ड किसी के द्वारा पता लगाना लेना एक्स की जिम्मेदारी है, लेकिन यह प्लेटफॉर्म की जिम्मेदारी होनी चाहिए कि जब किसी का खाता हैक कर लिया जाए, तो जितनी जल्दी हो सके कार्रवाई की जाए।’

About News Desk (P)

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...